अमेठी

अमेठी में फूटा कोरोना बम, 11 मरीज कोविड-19 पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के बाजार शुकुल ब्लाक के बदलगढ़ में जहां कोरोना पाजिटिव चार मरीज पाए गए

अमेठीMay 13, 2020 / 03:27 pm

Karishma Lalwani

अमेठी में फूटा कोरोना बम, 11 मरीज कोविड-19 पॉजिटिव

अमेठी. उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के बाजार शुकुल ब्लाक के बदलगढ़ में जहां कोरोना पाजिटिव चार मरीज पाए गए। वहीं गौरीगंज के ऐंठा मे भी एक महिला कोरोना पाजिटिव पाई गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने आनन-फानन मे सभी को सुल्तानपुर जिले के कुड़वार स्थित एल वन हास्पिटल में भेजा है। इस तरह जिले में तीसरे लॉकडाउन के बाद से अब तक कुल 11 मरीज हो गए हैं। डीएम अमेठी अरुण कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गौरीगंज के ऐंठा गांव मे एक महिला बीते 9 मई को गुजरात से आई थी जिसका सैंपल रिपोर्ट आज पाजिटिव आई है। इसके अलावा बाजार शुकुल ब्लाक के बदलगढ़ मे 4 युवक बाहर से आए थे जिन्हे प्राथमिक स्कूल मे क्वारैनटाइन किया गया था। इनके दो अन्य साथी की रिपोर्ट 8 मई को पाजिटिव आई थी, ये सभी क्वारैनटाइन सेंटर मे इनके संपर्क मे आने से पाजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य टीम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सभी पाजिटिव मरीजों को पड़ोसी जिले सुल्तानपुर के कुड़वार सीएचसी मे बने एक-वन हास्पिटल मे शिफ्ट कराया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.