Amethi news: जिले के गौरीगंज में जामो मार्ग पर क्राइम ब्रांच की टीम जा रही थी। उनके आगे एक स्विफ्ट कार चल रही थी। कार में 4 युवक सवार थे। क्राइम ब्रांच को पीछे देखकर बदमाशों ने अचानक कार रोक दी। इसके बाद 2 बदमाश खेतों में भागे जबकि, 2 विधायक आवास के पास स्थित तालाब में कूद गए। पुलिस टीम ने एक को दौड़ाकर पकड़ा। जबकि एक भागने में कामयाब रहा। इस दौरान दो युवक जलकुंभी के तालाब में घुसकर छिप गए।
अमेठी•Oct 29, 2024 / 06:32 pm•
anoop shukla
Hindi News / Amethi / एनकाउंटर का खौफ…क्राइम ब्रांच की गाड़ी देख अपनी कार से कूद कर भागे 4 बदमाश…दो तालाब में कूदे