scriptएनकाउंटर का खौफ…क्राइम ब्रांच की गाड़ी देख अपनी कार से कूद कर भागे 4 बदमाश…दो तालाब में कूदे | Fear of encounter…4 miscreants jumped out of their car after seeing Crime BR's car…two jumped into the pond | Patrika News
अमेठी

एनकाउंटर का खौफ…क्राइम ब्रांच की गाड़ी देख अपनी कार से कूद कर भागे 4 बदमाश…दो तालाब में कूदे

Amethi news: जिले के गौरीगंज में जामो मार्ग पर क्राइम ब्रांच की टीम जा रही थी। उनके आगे एक स्विफ्ट कार चल रही थी। कार में 4 युवक सवार थे। क्राइम ब्रांच को पीछे देखकर बदमाशों ने अचानक कार रोक दी। इसके बाद 2 बदमाश खेतों में भागे जबकि, 2 विधायक आवास के पास स्थित तालाब में कूद गए। पुलिस टीम ने एक को दौड़ाकर पकड़ा। जबकि एक भागने में कामयाब रहा। इस दौरान दो युवक जलकुंभी के तालाब में घुसकर छिप गए।

अमेठीOct 29, 2024 / 06:32 pm

anoop shukla

योगी सरकार में ताबड़तोड़ एनकाउंटर से अपराधियों में इस कदर खौफ पसरा है की अब वे सड़क पर पुलिस की गाड़ी भी आती देख सिहर जा रहे हैं। मंगलवार को दोपहर में अमेठी जनपद से हैरान करने वाला मामला सामन आया है। जानकारी के मुताबिक एक कार में चार बदमाश बैठे हुए थे। इसी दौरान एसओजी टीम वहां पहुंच गई। एसओजी की गाड़ी को देखकर बदमाशों को शक हुआ। इसके बाद चारों बदमाश गाड़ी से कूदकर भागने लगे। दो बदमाश खेतों की तरफ भाग गए। जबकि दो बदमाश पास के तालाब में कूद गए। दोनों बदमाश एक घंटे तक तालाब में छिपे रहे।हालांकि पुलिस द्वारा तीन बदमाशों को बाद में बारी-बारी से पकड़ लिया गया। चारों को पकड़ने में पुलिस को कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि पकड़े गए बदमाश रायबरेली और प्रतापगढ़ जनपद के रहने वाले हैं। हालांकि उनके बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।

रोड पर पीछे पुलिस की गाड़ी आती देख अपनी कार से कूदे चार बदमाश

जानकारी के मुताबिक मामला अमेठी जनपद के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जामो रोड पर एसओजी की टीम मंगलवार को अपनी गाड़ी से जा रही थी। टीम के आगे एक स्विफ्ट डिजायर कार भी चल रही थी।उस गाड़ी में चार बदमाश सवार थे। बदमाशों को जब पता चला कि उनके पीछे एसओजी की टीम है तो चारों बदमाश गाड़ी खड़ी कर उसमें से कूद गए और कूद कर दो बदमाश खेत की तरफ भागे।

तालाब में कूदे दो बदमाश, घंटे भर चला सर्च ऑपरेशन

दो बदमाश समीप में स्थित एक तालाब में कूद गए।तालाब जलकुंभी से भरा हुआ था और बदमाश उसमें छुप गए। हालांकि तालाब में बदमाशों को कूदते समय कुछ लोगों ने देख लिया था। उसके बाद करीब घंटे भर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। बाद में दोनों बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया।इसके अलावा खेत की तरफ भागने वाले बदमाश को भी गन्ने के खेत से पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। गौरीगंज कोतवाली प्रभारी श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि बदमाशों को पकड़ा गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Amethi / एनकाउंटर का खौफ…क्राइम ब्रांच की गाड़ी देख अपनी कार से कूद कर भागे 4 बदमाश…दो तालाब में कूदे

ट्रेंडिंग वीडियो