scriptखाना खाने को लेकर बारातियों और घरातियों में मारपीट, तोड़ी गाड़ी, जेवरात लेकर भागने का आरोप | fight in marriage function during food eating in amethi | Patrika News

खाना खाने को लेकर बारातियों और घरातियों में मारपीट, तोड़ी गाड़ी, जेवरात लेकर भागने का आरोप

locationअमेठीPublished: Jun 09, 2021 10:14:47 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

उत्तर प्रदेश के अमेठी में शादी में खाने को लेकर विवाद हो गया। घरातियों में कुछ अराजकतत्वों ने बरातियों से मारपीट किया और बरातियों की गाड़ी व सामान भी तोड़ डाले।

खाना खाने को लेकर बारातियों और घरातियों में मारपीट, तोड़ी गाड़ी, जेवरात लेकर भागने का आरोप

खाना खाने को लेकर बारातियों और घरातियों में मारपीट, तोड़ी गाड़ी, जेवरात लेकर भागने का आरोप

अमेठी. उत्तर प्रदेश के अमेठी में शादी में खाने को लेकर विवाद हो गया। घरातियों में कुछ अराजकतत्वों ने बरातियों से मारपीट किया और बरातियों की गाड़ी व सामान भी तोड़ डाले। आरोप है कि लड़की के लिए रखे जेवरात भी आरोपित उठा ले गए। घटना फुरसतगंज थाना क्षेत्र के सैमसी गांव की है। बीती रात यहां गांव निवासी मोहम्मद युनूस की पुत्री रुखसार की शादी थी, हुसैनगंज हरचंदपुर रायबरेली से उसकी बारात आई हुई थी।
जेवरात लेकर भागे

निकाह की रस्म चल रही थी, मौलवी ने लड़की का निकाह पढ़ा लिया था और वो लड़के का निकाह पढ़ाने जा रहे थे कि गांव के मोहम्मद शमीम, मोहम्मद नसीम, लालबाबू करीब 10-12 लोगों के साथ आए और बारातियों से खाना खाने को लेकर गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। लड़की पिता मोहम्मद युनूस का आरोप है कि इन आरोपियों ने बरातियों की गाड़ियां तोड़ डाली और रखे हुए सामान को भी तोड़फोड़ करके तहस नहस किया। इस पर युनूस ने तत्काल डायल 112 को सूचना दिया पुलिस को आता देख आरोपित मौके से भाग निकले। बारातियों में से कुछ को चोट आई। उन्हें रायबरेली के अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं लड़की की मां फात्मा ने कहा कि आरोपित घर में घुस आए और लड़के के जवरात लेकर भाग गए।
मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई

फुरसतगंज के प्रभारी निरिक्षक मनोज सोनकर ने बताया कि मुस्लिम परिवार में बारात आई थी, वहां खाना खाने को लेकर घराती और बाराती में मारापीट हो गई। घराती कह रहे थे पहले हमको दो और बाराती कह रहे थे हमको दो। उसी में लड़को-लड़को में गाली-गलौज और मारापीट हुई। रात भर फोर्स रही और पुलिस ने खड़े होकर निकाह कराया। मौलवी ने कहा कि निकाह कर दिया है। परिवार को सिक्योरिटी भी दिया है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो