scriptFoundation Stone Laying ceremony Inaugration of Development Works | अटल जयंती पर अमेठी को मिला 10 अरब का तोहफा | Patrika News

अटल जयंती पर अमेठी को मिला 10 अरब का तोहफा

locationअमेठीPublished: Dec 25, 2021 05:52:08 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले को अटल जयंती अरबों की सौगात मिली है। शनिवार को सांसद स्मृति ईरानी के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अमेठी पहुंचे। नवोदय विद्यालय परिसर में जन विश्वास रैली के माध्यम से नितिन गडकरी ने जिले को 10 अरब की परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

Foundation Stone Laying ceremony Inaugration of Development Works
Foundation Stone Laying ceremony Inaugration of Development Works
अमेठी. उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले को अटल जयंती अरबों की सौगात मिली है। शनिवार को सांसद स्मृति ईरानी के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अमेठी पहुंचे। नवोदय विद्यालय परिसर में जन विश्वास रैली के माध्यम से नितिन गडकरी ने जिले को 10 अरब की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम खत्म होने के बाद नेताओं ने जनता को संबोधित किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने विपक्षी नेताओं पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण बीजेपी के शासनकाल में हुआ। 2017 के विधानसभा चुनाव में वह अमेठी की एक सीट हार गए थे लेकिन इस बार जीतने का लक्ष्य है। सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों एक जैसे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.