अमेठी

यूपी के 25 जिलों में नौकरी कर वेतन ले रही एक शिक्षिका, खुलासा होने पर अधिकारी हैरान

बेसिक शिक्षा विभाग में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षिका पर एक साथ कई जिलों में नौकरी करने का आरोप है

अमेठीJun 03, 2020 / 12:21 pm

Karishma Lalwani

यूपी के 25 जिलों में नौकरी कर वेतन ले रही एक शिक्षिका, खुलासा होने पर अधिकारी हैरान

अमेठी. बेसिक शिक्षा विभाग में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षिका पर एक साथ कई जिलों में नौकरी करने का आरोप है। मामले के खुलासे के बाद बीएसए ने नोटिस जारी कर शिक्षिका को तलब किया है। अमेठी के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में तैनात यह शिक्षिका इस समय बेसिक शिक्षा विभाग में काफी चर्चित हो चुकी हैं। यह शिक्षिका विज्ञान विषय पढ़ाती है और आरोप है कि ये एक नहीं दो नहीं तीन नहीं बल्कि 25 अलग-अलग जिलों में पढ़ाती है। शिक्षिका के फर्जीवाड़े का भेद खुलने के बाद बीएसए ने पत्र जारी कर एक हफ़्ते के भीतर शिक्षिका से उनका वास्तविक दस्तावेज तलब किया है। ऐसा ना होने की स्थिति में एफआईआर की भी चेतावनी दी है। बीएसए विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि मैनपुरी जिले के हसनपुर निवासी शिक्षिका अनामिका शुक्ला पर कई जनपदों में कूटनीतिक दस्तावेज लगाकर कार्य करने का आरोप है। इस शिक्षिका को ज़िले में दिसंबर, जनवरी और फ़रवरी माह का वेतन दिया गया था। संदेह होने पर मार्च में ही शिक्षिका का वेतन रोक दिया गया था। संतोषजनक स्पष्टीकरण ना मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.