script

UP Weather: मौसम ने बदली करवट, आईएमडी अलर्ट, प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट

locationअमेठीPublished: Jun 23, 2020 11:24:35 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम (UP Weather) बिगड़ा हुआ है। कुछ दिनों पहले गर्मी से हाल बेहाल था और अब बारिश की बूंदों ने भीषण गर्मी से राहत दी है। राज्य में प्री मॉनसून से मौसम सुहाना बना हुआ है

UP Weather: मौसम ने बदली करवट, , झमाझम बारिश के आसार

RAJASTHAN Weather: मौसम ने बदली करवट,, झमाझम बारिश के आसार

अमेठी. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम (UP Weather) बिगड़ा हुआ है। कुछ दिनों पहले गर्मी से हाल बेहाल था और अब बारिश की बूंदों ने भीषण गर्मी से राहत दी है। राज्य में प्री मॉनसून से मौसम सुहाना बना हुआ है। यूपी में कई जगह बारिश हो रही है मगर मॉनसून पूरी तरह से अभी सक्रिय नहीं हुआ है। पर्याप्त बारिश न होने की वजह से थोड़ी सी भी धूप आम आदमी को परेशान कर सकती है। लेकिन ये धूप भी कुछ दिनों की मेहमान है। मौसम विभाग ने विशेष रूप में कुछ राज्यों का नाम लेकर मानसून की तारीख निर्धारित की है। जल्द देश में मानसून होगा, लेकिन इसके साथ ही कई राज्यों में आफत की बारिश से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा देश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल-सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, केरल-माहे और लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक और बिहार के लिए भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान लगाया है। इसके अलावा मौसम विभाग कुछ अन्य राज्यों के लिए आंधी तूफान का भी अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बारिश से मौसम पूरी तरह से बदल गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी हिस्सों में मानसून जोर पकड़ रहा है और अगले दो दिन में वह पूरे उत्तर भारत में फैल जाएगा। मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय ने बताया कि राजस्थान से लेकर दक्षिणी उत्तर प्रदेश होते हुए बंगाल की खाड़ी तक एक निम्न वायुदाब क्षेत्र बना हुआ है। अगले दो दिन में यह और मजबूत होगा। ऐसे में अगले दो दिन तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के 50 फीसद हिस्से में बूंदाबादी से लेकर हल्की बारिश हो सकती है लेकिन उसके बाद मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान कई राज्यों का तापमान 25-30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो