scriptरेलवे अपने यात्रियों को देने जा रहा बम्पर सुविधाएं, कर दिया ये बड़ा ऐलान | irctc indian railway train 18 ticket booking and facilities | Patrika News

रेलवे अपने यात्रियों को देने जा रहा बम्पर सुविधाएं, कर दिया ये बड़ा ऐलान

locationअमेठीPublished: Aug 10, 2018 02:16:36 pm

जल्द ही यात्रियों को रेलवे की तरफ से ढेरों सुविधाएं मिलेंगी।

amethi

रेलवे अपने यात्रियों को देने जा रहा बम्पर सुविधाएं, कर दिया ये बड़ा ऐलान

लखनऊ. भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। जल्द ही यात्रियों को रेलवे की तरफ से ढेरों सुविधाएं मिलेंगी। चाहे वो टिकट बुकिंग हो चाहे सफर के दौरान की सुविधा हो, सरकार यात्रियों को सभी सुविधा देगी। सरकार द्वारा हाल ही में रेलवे ने टिकट बुकिंग के लिए एक ऐप लॉन्च किया था। इसके साथ ही साथ रेलवे ने कंबल और तौलिये बदलने के भी आदेश दिए हैं। सरकार का सबसे बड़ा फैसला यह है कि 2019 से पहले ट्रेन में शौचालयों को मॉड्यूलपर और साफ बनाना। रेलवे ट्रेनों में फ्लाइट जैसे बायो टॉयलेट को लाने की भी तैयारी में है।

जानिए इन योजनाओं के बारे में

ऑपरेशन स्वर्ण

– इस योजना के अंतर्गत 15 शताब्दी और 14 राजधानी ट्रेनों को अपग्रेड किया जाएगा।
– 50 लाख प्रति रेक के हिसाब से ये ट्रेनें गोल्ड स्टैंडर्ड पर अपग्रेड होंगी।
– अपग्रेड एंटरटेनमेंट और साफ-सफाई पर, महंगे इंटीरियर, साफ शौचालय, सुरक्षा जैसे 10 पैरामीटर पर आधारित है।


प्रोजेक्ट उत्कृष्ट

– इस योजना के तहत भारतीय रेलवे मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को अपग्रेड करने जा रहा है।
– मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लगभग 140 कोच बदले जाएंगे। इसके लिए 60 लाख रुपये दिए आवंटित हैं।
– प्रोजेक्ट उत्कृष्ट के तहत आईसीएफ डिजाइन कोच को अपग्रेड कर उन्हें एलएचबी कोच जैसा बनाया जाएगा।
– कोच में सीटें, बर्थ, टॉयलेट, फ्लोर और बाहर का डिजाइन सभी पर ध्यान दिया जाएगा।
– पहले फेज में 140 कोच अपग्रेड किए जाएंगे, वहीं दूसरे फेज में 500 कोच अपग्रेड होंगे।


ट्रेन 18 होगी लॉन्च

– भारतीय रेलवे की इस योजना के अन्तर्गत ट्रेन 18 लॉन्च होगी।
– ट्रेन 18 का निर्माण मेक इन इंडिया के तहत इंटिग्रल कोच फैक्टरी चेन्नई कर रही है।
– इसे दौड़ने के लिए इंजन की जरूरत नहीं होगी।
– ये ट्रेन मेट्रो ट्रेनों की तरह इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर सेल्फ-प्रोपेल्ड चलेंगी।
– ट्रेन 18 आने वाले समय में शताब्दी ट्रेनों की जगह ले लेगी।
– इंटर सिटी ट्रैवल को और बेहतर बनाने के लिए ट्रेन 18 को लाया जा रहा है।
– ट्रेन 18 में स्वचालित दरवाजे होंगे, वाई-फाई और इंफोटेनमेंट की सुविधा होगी, बायो-वैक्यून सिस्टम के साथ मॉड्यूलर टॉयलेट और ग्लास विंडो होगी।
– ये पूरी ट्रेन एसी चेयर कार होगी और 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी।

 

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो