पुलिस से नाराज लेखपालों ने किया कार्य बहिष्कार, धरना प्रदर्शन कर उठाई ये मांग
गौरीगंज तहसील के लेखपाल हनुमान प्रसाद त्रिपाठी पर हुए हमले को लेकर उनके साथियों ने धरना प्रदर्शन किया

अमेठी. सोमवार को जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में लेखपालों ने धरना दिया। गौरीगंज तहसील के लेखपाल हनुमान प्रसाद त्रिपाठी पर हुए हमले को लेकर उनके साथियों ने धरना प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम न उठाए जाने के चलते लेखपालों ने धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि जब तक हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक वे कार्य बहिष्कार कर धरना करेंगे।
यह है मामला
शासन द्वारा अमेठी में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए रोहसी बुजुर्ग गांव में जमीन चिन्हित की गई। उसी जमीन को नापने के लिए लेखपाल हनुमान प्रसाद वहां गए थे। काम के बाद घर लौटते वक्त उन पर तीन अज्ञात लोगों ने हमला किया। उनके साथ मारपीट कर उनके पैसे भी चुराए। लेखपाल हनुमान ने तीनों के खिलाफ तहरीर दी लेकिन आरोपी पकड़े नहीं गए। इस बात से नाराज लेखपालों की अन्य टीम ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें: जेल में आपत्तिजनक चीजों के होने के शक में डीएम ने किया निरीक्षण
अब पाइए अपने शहर ( Amethi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज