UP का एक ऐसा राजा जो शादीशुदा बैडमिंटन प्लेयर पर हो गया था फिदा, यूपी की राजनीति में आ गया था भूचाल
अमेठीPublished: May 22, 2023 01:58:29 pm
अमिता मोदी डायरी लिखती थीं। सैयद मोदी को अमिता और संजय सिंह के बीच रोमांस का शक था।


शादी के साल ही अमिता की मुलाकात अमेठी के राजा संजय सिंह से हुई। वे राजनीति रसूख रखने वाले राजा थे।
बात 28 जुलाई 1988 की है। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बाहर मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी सैयद मोदी की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात के वक्त सैयद मोदी स्टेडियम से प्रैक्टिस करके निकल रहे थे। अभी वे सड़क पर पहुंचे ही थे कि वहां घात लगाए हत्यारों ने उन पर ताबड़तोड़ 8 गोलियां दाग दी। साफ था कि गोली चलाने वाले नहीं चाहते थे कि सैयद मोदी जिंदा रहे। हत्यारे अपने मंसूबे में कामयाब भी हो गए।