scriptlove story of Ameeta Modi and amethi raja Sanjay Singh in Indian badmi | UP का एक ऐसा राजा जो शादीशुदा बैडमिंटन प्लेयर पर हो गया था फिदा, यूपी की राजनीति में आ गया था भूचाल | Patrika News

UP का एक ऐसा राजा जो शादीशुदा बैडमिंटन प्लेयर पर हो गया था फिदा, यूपी की राजनीति में आ गया था भूचाल

locationअमेठीPublished: May 22, 2023 01:58:29 pm

Submitted by:

Krishna Pandey

अमिता मोदी डायरी लिखती थीं। सैयद मोदी को अमिता और संजय सिंह के बीच रोमांस का शक था।

amita_singh_husband.jpg
शादी के साल ही अमिता की मुलाकात अमेठी के राजा संजय सिंह से हुई। वे राजनीति रसूख रखने वाले राजा थे।
बात 28 जुलाई 1988 की है। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बाहर मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी सैयद मोदी की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात के वक्त सैयद मोदी स्टेडियम से प्रैक्टिस करके निकल रहे थे। अभी वे सड़क पर पहुंचे ही थे कि वहां घात लगाए हत्यारों ने उन पर ताबड़तोड़ 8 गोलियां दाग दी। साफ था कि गोली चलाने वाले नहीं चाहते थे कि सैयद मोदी जिंदा रहे। हत्यारे अपने मंसूबे में कामयाब भी हो गए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.