scriptनवनिर्वाचित प्रधान के घर आयोजित समारोह से लौट रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या | man shot dead after returning from a function | Patrika News

नवनिर्वाचित प्रधान के घर आयोजित समारोह से लौट रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

locationअमेठीPublished: May 19, 2021 12:49:25 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के फूला गांव में बीती रात करीब 10 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से सारा इलाका गूंज उठा।

नवनिर्वाचित प्रधान के घर आयोजित समारोह से लौट रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

नवनिर्वाचित प्रधान के घर आयोजित समारोह से लौट रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

अमेठी. केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी (Smriti Iranni) के संसदीय क्षेत्र अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के फूला गांव में बीती रात करीब 10 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से सारा इलाका गूंज उठा। लोग जबतक गोली की आवाज सुनकर घरों से बाहर निकलते तब तक बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा की गांव निवासी लल्लन सिंह लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़े हैं। तत्काल ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दिया और उन्हें लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई पहुंचे। उधर परिजन भी तिलोई सीएचसी पहुंच गए, सीएचसी में इलाज करने वाले चिकित्सकों ने बताया कि गोली लगने से लल्लन का खून अधिक बह गया। इस कारण इन्हें बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ ले जाना पड़ेगा।
ट्रामा सेंटर लखनऊ ले जाते समय हुई मौत

गंभीर अवस्था में परिजन लल्लन को लेकर ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए निकले लेकिन रास्ते में उन्होंने अंतिम सांस ले ली। परिजनों के अनुसार, मृतक लल्लन सिंह नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सरजू प्रसाद के घर आयोजित मुण्डन संस्कार में गए थे वहां से वापस घर लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने उन पर गोली दाग दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दिया है। हालात के मद्देनजर गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लगाई गई है। वहीं इस हत्याकांड पर अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि परिजनों की तरफ से तहरीर मिल गई गई और सात लोगों को नामजद किया गया है। मृतक के परिवार से इन लोगों का पुराना विवाद चल रहा था जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। गांव के कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है पूछताछ की जा रही है। साथ ही अमेठी पुलिस की कई टीमें हत्यारों की तलाश में दबिश दे रही है जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। ऐतिहात के लिए घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x81d41q
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो