अमेठी

किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन के साथ सौंपा गया एसडीएम को ज्ञापन

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर किसानों को धान क्रय केंद्रों पर हो रही समस्याओं के संबंध में धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम गौरीगंज को सौंपा।

अमेठीOct 22, 2020 / 11:06 pm

Karishma Lalwani

किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन के साथ सौंपा गया एसडीएम को ज्ञापन

अमेठी. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर किसानों को धान क्रय केंद्रों पर हो रही समस्याओं के संबंध में धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम गौरीगंज को सौंपा। ज्ञापन में किसानों को राहत देने संबंधी चार प्रमुख मांगे हैं –
1. उत्तर प्रदेश के किसानों की धान की खरीद एमएसपी पर किए जाने की गारंटी की जाए।

2. जिन जनपदों में धान क्रय केंद्र नहीं खुले हैं तत्काल खोले जाएं।

3. नमी के नाम पर धान उत्पादक किसानों से मनमानी कटौती बंद की जाए।
4. उत्तर प्रदेश में निजी नलकूपों के लिए बिजली की कीमतों में की गई बढ़ोतरी को वापस लिया जाए और पुरानी व्यवस्था बहाल की जाए। जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि किसानों के विरुद्ध तीन काले कानून लाने वाली सरकार चौतरफा किसान विरोधी कार्य कर रही है।
धान क्रय केंद्रों पर हो रही समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन कर किसानों को न्याय दिलाएगी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व अमेठी रायबरेली प्रभारी फरहान वारसी ने कहा कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो व्यापक जन आंदोलन होगा।
ये भी पढ़ें: स्मृति ईरानी के काफिले के पीछे दौड़ती महिलाओं को नहीं मिला समस्या बताने का मौका

ये भी पढ़ें: यूपी में रिकवरी रेट 91.91 प्रतिशत, एक माह में कोरोना संक्रमण के रिकवरी रेट में 11 फीसद का सुधार
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.