अमेठी

कोरोना से बचाव के लिए एमएलसी दीपक सिंह ने दान किया अपना पूरा वेतन

कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने अपने सम्पूर्ण वेतन को दान करने की बात कही है

अमेठीMar 27, 2020 / 09:33 am

Karishma Lalwani

कोरोना से बचाव के लिए एमएलसी दीपक सिंह ने दान किया अपना पूरा वेतन,*इन्दौर लॉकडाउन किया* इन्दौर। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते प्रदेश की आर्थिक राजधानी इन्दौर को लॉकडाउन किया गया। इस बाबत कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने आदेश जारी किए। श्री जाटव ने शहरवासियों से घरों में ही रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बिना की महत्वपूर्ण आवश्यकता के लोग घर से बाहर नहीं निकले।,*इन्दौर लॉकडाउन किया* इन्दौर। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते प्रदेश की आर्थिक राजधानी इन्दौर को लॉकडाउन किया गया। इस बाबत कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने आदेश जारी किए। श्री जाटव ने शहरवासियों से घरों में ही रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बिना की महत्वपूर्ण आवश्यकता के लोग घर से बाहर नहीं निकले।,कोरोना का कहेर…पूरे अहमदाबाद शहेर में लॉक डा़उन लगा हैं शहेर सुना पडा़ हैं एसे में रायपुर क्षेत्र में मास्क पहेन कर वाहनो पर नीकली शमशान यात्रा को देखकर कोरोना की भयानकता का अहेसास होता ।,कोरोना का कहेर…पूरे अहमदाबाद शहेर में लॉक डा़उन लगा हैं शहेर सुना पडा़ हैं एसे में रायपुर क्षेत्र में मास्क पहेन कर वाहनो पर नीकली शमशान यात्रा को देखकर कोरोना की भयानकता का अहेसास होता ।,छत्तीसगढ़ में है 200 साल पुराना डायन का मंदिर, जहां नवरात्रि में नौ दिन होती है पूजा, बिना दान किए अगर बढ़ गए आगे तो…,छत्तीसगढ़ में है 200 साल पुराना डायन का मंदिर, जहां नवरात्रि में नौ दिन होती है पूजा, बिना दान किए अगर बढ़ गए आगे तो…,मशहूर प्रोड्यूसर कपाली मोहन ने की आत्महत्या, होटल के कमरे से मिला शव,मशहूर प्रोड्यूसर कपाली मोहन ने की आत्महत्या, होटल के कमरे से मिला शव,कोरोना से बचाव के लिए एमएलसी दीपक सिंह ने दान किया अपना पूरा वेतन

अमेठी. कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने अपने सम्पूर्ण वेतन को दान करने की बात कही है। एमएलसी ने प्रमुख सचिव विधान परिषद को लिखे पत्र मे जिक्र किया है कि कोरोना वायरस के समाप्त होने तक अपने सम्पूर्ण वेतन को मुख्यमंत्री राहत कोष अथवा सभापति विधान परिषद के कोष में दान दिया है।
कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने प्रमुख सचिव को लिखे गए पत्र में कहा है कि “जैसा कि हमारा प्रदेश कोरोना नामक भयावह महामारी के दौर से गुजर रहा है। प्रदेश में भी कर्फ्यू है। यह कब तक रहेगा सुनिश्चित नहीं और इसे सभी को स्वीकार करना चाहिए। कोरोना वायरस से बचाने के लिए एक सैनिक की भांति कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा हो सके, तथा करोना वायरस से पैदा हुए रोजी-रोटी के महासंकट के दृष्टिगत गरीब-मजदूर, किसान-दुकानदार आदि के भरण-पोषण हेतु उक्त वायरस के पूर्णतया खत्म होने तक मेरा सम्पूर्ण वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष अथवा सभापति विधान परिषद के कोष में दान कर दिया जाए।”
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.