scriptदिल्ली चुनाव की धमक यूपी तक, चीनी को लेकर घिरीं स्मृति ईरानी, अमेठी में भाव छू रहे आसमान | mlc deepak singh target smriri irani over hike in sugar price | Patrika News

दिल्ली चुनाव की धमक यूपी तक, चीनी को लेकर घिरीं स्मृति ईरानी, अमेठी में भाव छू रहे आसमान

locationअमेठीPublished: Feb 05, 2020 03:39:40 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

– अमेठी में चीनी के भाव छू रहे आसमान
– चीनी की कीमत कम करने का स्मृति ने किया था वादा
– चुनाव पहले किए वादे को नहीं किया पूरा

दिल्ली चुनाव की धमक यूपी तक, चीनी को लेकर घिरीं स्मृति ईरानी, अमेठी में भाव छू रहे आसमान

दिल्ली चुनाव की धमक यूपी तक, चीनी को लेकर घिरीं स्मृति ईरानी, अमेठी में भाव छू रहे आसमान

अमेठी. दिल्ली चुनाव की घड़ियां नजदीक हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक हस्तियां एड़ी चोटी का जोर लगा देती हैं। घोषणापत्र में बड़े-बड़े वादे के साथी ही स्थानीय स्तर पर भी जनता का भरोसा जीतने के लिए बड़ी-बड़ी बातें करती हैं। लेकिन इनमें से कुछ ही नेताओं के वादे धरातल पर काम करते हैं। अमेठी कभी कांग्रेस का गढ़ माना जाता था। लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को शिक्सत देकर वहां की जनता का विश्वास जीता। लोगों को नया सांसद मिला तो नई उम्मीदें भी जगीं। चुनाव से पहले स्मृति ने अमेठीवासियों से वादा किया था कि अगर वे मल का बटन दबाकर उन्हें अपना सांसद चुनते हैं, तो कांग्रेस के राज में 40 रुपये किलो मिलने वाली चीनी जिले में 13 रुपये में बिकेगी। स्मृति चुनाव जीत गईं लेकिन अमेठीवासियों से किया वादा पूरा करना भूल गईं। एमएलसी दीपक सिंह ने इस बात को उठाकर सांसद स्मृति ईरानी पर तंज कसा है।
deepak
दीपक सिंह ने ट्वीट के माध्यम से स्मृति पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि अमेठी में चीनी आज भी 40 रुपये किलो मिल रही है। कहीं 13 रुपये मिले तो बताना।

दीपक सिंह ने बीजेपी द्वारा दिल्ली वालों को दो रुपए किलो आटा देने के वादे पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली वालों सुना है आपको भाजपा 2 रुपये किलो आंटा देने का वादा कर रही है, अमेठी में भी 13 रुपये किलो चीनी देने का झांसा दिया था, पर न मिला है न ही मिलने की उम्मीद है, उल्टे चीनी मिलना बंद हो गई है। कोई 2 रुपये किलो आंटे का भाषण करे तो तो पूछिएगा अमेठी में चीनी का क्या भाव है?’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो