scriptआग की लपटों में जलकर खत्म हो गई दो मासूम समेत मां की जिंदगी, लॉकडाउन में गुजरात में फंसा है पति | mother and sons die due to firebreakout husband trapped in gujarat | Patrika News

आग की लपटों में जलकर खत्म हो गई दो मासूम समेत मां की जिंदगी, लॉकडाउन में गुजरात में फंसा है पति

locationअमेठीPublished: May 09, 2020 02:57:24 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

– उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक मां-बेटे के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में महिला और उसके दो बच्चों की जलकर मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया

आग की लपटों में जलकर खत्म हो गई दो मासूम समेत मां की जिंदगी, लॉकडाउन में गुजरात में फंसा है पति

आग की लपटों में जलकर खत्म हो गई दो मासूम समेत मां की जिंदगी, लॉकडाउन में गुजरात में फंसा है पति

अमेठी. उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक मां-बेटे के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में महिला और उसके दो बच्चों की जलकर मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के पति को जानकारी दी व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के भवानी पुर गांव में शुक्रवार की देर रात कमरे में सो रही महिला और उसके दो बच्चों की संदिग्ध हालत में जलकर मौत हो गई। मृतका तबस्सुम निशा (35) अपने दो बच्चों नूरुल (8) और शोएब (5) के साथ रहती थी। तबस्सुम का पति इसरार रोलॉकडाजी रोटी के लिए गुजरात में मजदूरी करता है। लॉकडाउन के चलते वह रमजान में घर न जा सका। लेकिन हर रोज अपने बीवी बच्चों से बात कर उनका हालचाल लेता रहता था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
रोज की तरह तबस्सुम अपने बेटों के साथ सो रही थी कि अचानक घर में आग लग गई। जब तक ग्रामीणों को इसकी खबर होती और लोगों आग की लपटों में फंसे मां-बेटों को बचाने का जतन करते तब तक आग ने तीनो को अपनी आगोश में ले लिया था। सहरी के समय जब ग्रामीणों में से किसी की आंख खुली और उसने इसरार के घर से आग की लपटों को उठता देखा तो उसने गुहार लगाई। तब लोगों आग बुझाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। ग्रामीणों ने आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया और तत्काल पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज, सीओ मुसाफिरखाना सन्तोष सिंह, एसओ शिवरतनगंज अजीत सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो