दो ट्रकों की टक्कर के बाद लगी भीषण आग, जिंदा जलकर ड्राइवर की मृत्यु
- अमेठी में भीषण हादसा
- दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत से लगी आग
- ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत

अमेठी. रविवार सुबह अमेठी में बड़ा हादसा हो गया। फुरसतगंज के लाल ढाबा क्षेत्र के पास सुलतानपुर से रायबरेली की तरफ जा रहे ट्रक और रायबरेली से सुलतानपुर की तरफ आ रहे गिट्टी लदे ट्रक आपस में भिड़ गए। हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ियों में आग लग गई। हादसे में ड्राइवर राजेश (55) की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि दूसरे ड्राइवर खलासी करन (25) बाल-बाल बच गया।
यह घटना सुबह 4 बजे की है। ट्रकों में लगी आग इतनी भयंकर थी कि आग के गुब्बारे कोसों दूर तक दिखाई दे रहे थे। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी फुरसतगंज के राजीव सिंह ने दमकल विभाग को सूचना दी। घंटों बाद पहुंची जायस फायर ब्रिगेड की गाड़ी तकनीकि खराबी के कारण घटनास्थल पर आने के बाद चल नहीं सकी। इसके बाद दूसरी गाड़ी मोहनगंज से आई लेकिन गाड़ी छोटी होने की वजह से वह भी आग पर काबू पाने में असफल रही। इसके बाद संजीवनी मानी जाने वाली आईजीआरयू की दमकल गाड़ी पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया गया। हादसे के तकरीबन तीन घंटे तक बांदा से टांडा जाने वाला मार्ग बाधित रहा। आग पर काबू पाने के बाद फुरसतगंज प्रभारी ने जेसीबी के माध्यम से ट्रक को सड़क से बाहर कराकर आवागमन सुचारू रूप से चालू कराया। साथ ही जिंदा जल चुके राजेश के परिवार व ट्राला मालिक को सूचना दी।
ये भी पढ़ें: शादी को बीते थे 24 घंटे, अगले दिन पति की मृत्यु से सदमे में पत्नी
अब पाइए अपने शहर ( Amethi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज