अमेठी

शिक्षकों पर चला अधिकारियों का चाबुक, दिया टीचर्स की सैलरी रोकने का आदेश

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों द्वारा किए गए प्रदर्शन पर शिक्षा अधिकारियों का चाबुक चला है

अमेठीFeb 12, 2019 / 01:20 pm

Karishma Lalwani

सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, अब इतनी कम हो जाएगा आप सबकी सैलरी,शिक्षकों पर चला अधिकारियों का चाबुक, दिया टीचर्स की सैलरी रोकने का आदेश

अमेठी. पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों द्वारा किए गए प्रदर्शन पर शिक्षा अधिकारियों का चाबुक चला है। बीते 3 दिनों तक लगातार शिक्षकों व कर्मचारियों द्वारा की गई हड़ताल पर बीएसए अमेठी ने शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की है। उन्होंने 380 शिक्षकों के वेतन रोकने का आदेश दिया है। बीएसए के इस आदेश के बाद शिक्षा महकमे में हड़कम्प मच गया है। बीएसए अमेठी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि हड़ताल में शामिल 380 शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण न देने वाले शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। इससे हड़ताली शिक्षक परेशान हो गए हैं।
बड़े पैमाने पर शिक्षकों का प्रदर्शन

बता दें कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यपकों के प्रदर्शन के दौरान स्कूलों मे दो दिन एमडीएम नहीं बना था। इस पर भी जवाब तलब किया गया। सनद रहे कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर तीन दिनों तक शिक्षिक कार्य से विरत थे। उच्च न्यायालय ने इन कर्मचारियों की हड़ताल को गलत करार देते हुए इसे तुरन्त समाप्त किये जाने को कहा था। इस बात का संज्ञान लेते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दिया था।

Hindi News / Amethi / शिक्षकों पर चला अधिकारियों का चाबुक, दिया टीचर्स की सैलरी रोकने का आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.