scriptइंदिरा और राजीव के बाद ऐसा करने वाले देश के तीसरे प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी, आज अमेठी आना इसलिए भी है बेहद खास | PM Narendra Modi Amethi visit live updates | Patrika News

इंदिरा और राजीव के बाद ऐसा करने वाले देश के तीसरे प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी, आज अमेठी आना इसलिए भी है बेहद खास

locationअमेठीPublished: Mar 03, 2019 10:21:21 am

इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के बाद नरेंद्र मोदी ऐसा करने वाले देश के तीसरे और गैर कांग्रेसी पहले प्रधानमंत्री…

PM Narendra Modi Amethi visit live updates

नरेंद्र मोदी का अमेठी आना इसलिए है बेहद खास, इंदिरा-राजीव के बाद ऐसा करने वाले देश के तीसरे प्रधानमंत्री

अमेठी. आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक और कड़ी कार्रवाई के बीच बदले माहौल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके ही गढ़ में घेरेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी आज अमेठी को 540 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रियंका गांधी वाड्रा के सक्रिय राजनीति में उतरने और सपा-बसपा गठबंधन से यूपी में उभरे नए समीकरणों के बीच पीएम मोदी के इस दौरे से बीजेपी कई मकसद थामने की जुगत में है। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का यह पहला अमेठी दौरा है। अमेठी में गौरीगंज के कौहार में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ राज्यपाल राम नाईक, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय और कई केंद्रीय और राज्य मंत्री भी मौजूद रहेंगी।

राहुल को घेरने की कोशिश

लोकसभा चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी जिस तरह पीएम नरेंद्र मोदी पर एक के बाद एक हमला कर रहे हैं। उसी को देखते हुए बीजेपी अब राहुल को उन्हीं के घर में घेरने की कोशिश में जुट गई है। राहुल पीएम पर अमेठी से कई परियोजनाएं छीनने का आरोप लगाते रहे हैं। जिसके बात पीएम मोदी 540 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देकर राहुल के आरोपो का जवाब देने का मन बना चुके हैं। पीएम मोदी कोरवा के आयुध निर्माणी फैक्ट्री में असॉल्ट रायफल 203 की यूनिट का शुभारंभ करने के साथ ही नौ परियोजनाओं का लोकार्पण और आठ का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

– 339.26 लाख से निर्मित 132/33 केवी विद्युत लाइन केंद्र तिलोई
– 223.81 लाख से निर्मित जगदीशपुर में ट्रामा सेंटर
– 120.00 लाख से निर्मित वृहद गौ संरक्षण केंद्र नेवादा मुसाफिरखाना
– 186.15 लाख से 3.80 किलोमीटर पूरे गजराज संपर्क मार्ग का निर्माण
– 242.00 लाख से चार किलोमीटर ओनडीह से पूरे भूप तक संपर्क मार्ग लेपन कार्य
– 234.00 लाख से सिंहपुर के जियापुर में सद्भाव मंडप
– 37528.00 लाख से 400 केवी विद्युत उपकेंद्र सिरसा
– केंद्रीय विद्यालय ताला का शिलान्यास करेंगे

इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

– 496.80 लाख रुपए की लागत से अमेठी बस स्टॉप की उच्चीकरण एवं डिपो कार्यशाला का पुनर्निर्माण कार्य
– 139.00 लाख रुपए से अमेठी बस स्टॉप पर दुकान और विश्रामालय का निर्माण
– 290.18 लाख रुपए से पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल स्कूल राघीपुर
– 286.98 लाख रुपए से पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल स्कूल धरौली
– 167.19 लाख रुपए से पीएचसी दक्खिनवार
– 133.52 लाख रुपए से निर्मित सीएमओ कार्यालय
– 518.45 लाख रुपए से निर्मित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र शुकुलपुर
– 624.35 लाख रुपए से निर्मित 33/11 केवी विद्युत केंद्र खेरौना
– 9200.00 लाख रुपए से निर्मित स्टील प्रोसेसिंग यूनिट सेल जगदीशपुर

पीएम का अमेठी आना इसलिए है बेहद खास

आपको बता दें कि राजीव गांधी की सत्ता जाने के 29 साल बाद कोई प्रधानमंत्री सौगातों के साथ अमेठी आ रहा है। इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के बाद नरेंद्र मोदी अमेठी पहुंचकर विकास कार्यों की आधारशिला रखने वाले देश के तीसरे और गैर कांग्रेसी पहले प्रधानमंत्री बनेंगे। 1989 में प्रधानमंत्री रहते हुए राजीव गांधी ने आखिरी बार अमेठी में विकास योजनाओं की आधारशिला रखी थी। इससे पहले प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी बड़ी सौगातों के साथ तीन बार अमेठी आई थीं और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 540 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात लेकर अमेठी आ रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो