script23 मई को जब चुनाव परिणाम आएगा तो नरेंद्र मोदी का जाना तय : प्रमोद तिवारी | Pramod tiwari big statement on Narendra modi | Patrika News

23 मई को जब चुनाव परिणाम आएगा तो नरेंद्र मोदी का जाना तय : प्रमोद तिवारी

locationअमेठीPublished: Apr 18, 2019 10:05:29 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

अब नरेंद्र मोदी जाएंगे तो देश में भाजपा जायेगी तो कांग्रेस ही आयेगी। क्योंकि और जो पार्टी है वो पूरे देश मे नहीं है। लड़ाई तो कांग्रेस बनाम भाजपा है।

Pramod tiwari big statement on Narendra modi

23 मई को जब चुनाव परिणाम आएगा तो नरेंद्र मोदी का जाना तय : प्रमोद तिवारी

अमेठी. कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने गुरुवार को अमेठी की तिलोई विधानसभा क्षेत्र के सिंहपुर ब्लाक अंतर्गत चिलौली ग्राम सभा मे एक जनसभा को संबोधित किया। सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि लिख लीजिए 23 मई को जब चुनाव परिणाम आएगा तो नरेंद्र मोदी का जाना तय हो गया है। अब नरेंद्र मोदी जाएंगे तो देश में भाजपा जायेगी तो कांग्रेस ही आयेगी। क्योंकि और जो पार्टी है वो पूरे देश मे नहीं है। लड़ाई तो कांग्रेस बनाम भाजपा है।

पेट्रोल-डीजल के रेट पर कहा हमारे ज़माने मे 45 महंगा और तुम्हारे ज़माने मे 90 सस्ता

उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी कहते थे ये महंगाई जैसे-जैसे मैं ऊपर जाऊंगा ये महंगाई अपने आप नीचे आयेगी। आ गई महंगाई नीचे? उस समय कहते थे हमारी सरकार बनी तो पेट्रोल डीजल पच्चीस रुपया लीटर। भाजपाई कै रुपए लीटर ख़रीद रहे? तो आज 70, 72, 75 हमारे ज़माने मे 40, 42, 45 गूगल खोल लो। तो हमारे ज़माने मे 45 महंगा और तुमहारे ज़माने मे 90 सस्ता।

भाजपा परिवार मे स्मृति जी की ड्यूटी, जहां-जहां हारना है तुम्ही चली जाओ बहन

वही प्रमोद तिवारी ने बीजेपी उम्मीदवार पर जमकर हमला बोला। कहा कि वैसे भाजपा परिवार मे स्मृति जी की ड्यूटी है जहां-जहां हारना है तुम्ही चली जाओ बहन। कोई यहां पहली बार और दूसरी बार हारने नहीं आई, इससे पहले चांदनी चौक वहां भी जब हारना था बेचारी को भेज दिया। बम्बई मे हारना था तो उन्ही को चुनाव लड़ा दिया। अमेठी मे पिछली बार जब आंधी चल रही थी तब एक लाख 7 हजार से हारी अबकी तो पांच लाख पक्का तैयारी। उन्होंने सवाल किया कि क्यों आई हैं?

फिर जवाब देते हुए कहा इसलिए के अमेठी की धरती को प्रधानमंत्री पद न मिलने पाए? तो क्या अमेठी की जनता इतनी समझदार नहीं के अपना भला और बुरा सोच सके। राहुल जी अगर जीतेगे तो अमेठी के भाग्य मे प्रधानमंत्री पद आ सकता है। आपके जीतने की बात पर मैं विश्वास नहीं करता, मैं करूं न करूं आप खुद भी विश्वास नहीं करती। पिछली बार बसपा हमारे खिलाफ थी मैं धन्यवाद देता हूं बसपा को वो भी हमारे साथ है, सामाजवादी पार्टी को धन्यवाद देता हूं वो भी हमारे साथ है। बहन जी आपके लिए बुरी खबर है कुमार विश्वास भी अब हमारे साथ हैं। अगर इनका सबका वोट जोड़ दिया जाए तो दो ढ़ाई लाख वोट तो ऐसे ही पार हो गया।

ट्रेंडिंग वीडियो