scriptवोटिंग से पहले प्रियंका गांधी का ये ऑडियो हुआ वायरल, भाजपा के लिए बनी मुसीबत | priyanka gandhi release emotional audio in amethi | Patrika News
अमेठी

वोटिंग से पहले प्रियंका गांधी का ये ऑडियो हुआ वायरल, भाजपा के लिए बनी मुसीबत

प्रियंका गांधी का मोशनल ऑडियो में उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों का काम चुनाव के दौरान झूठ बोलना और दुष्प्रचार करना है

अमेठीMay 05, 2019 / 12:07 pm

Ruchi Sharma

Priyanka Gandhi

प्रियंका गांधी

अमेठी. जिले में 6 मई को मतदान होना है जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपना पूरा दमखम लगा रही हैं। प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन शनिवार को जहां पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया वहीं शाम 5 बजे चुनाव प्रचार खत्म हो जाने के बाद अमेठी की जनता के मोबाइल पर प्रियंका गांधी का मैसेज आना शुरू हो गया लोगों की मोबाइल की घंटियां बजने लगी और प्रियंका गांधी की अपील सुनाई जाने लगी। प्रियंका गांधी का मोशनल ऑडियो में उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों का काम चुनाव के दौरान झूठ बोलना और दुष्प्रचार करना है।
ऑडियो में प्रियंका गांधी ने कहा–

अमेठी कि मेरी प्यारी बहनों और प्यारे भाइयों मैं राहुल गांधी जी की बहन प्रियंका बोल रही हूं 6 तारीख को यहां चुनाव है। राहुल जी आप के उम्मीदवार हैं आप तो जानते ही हैं कि राहुल जी ने आपके लिए दिन रात काम किया है और क्षेत्र का विकास किया है। आपने हमेशा हमें अपने परिवार की तरह प्यार और आशीर्वाद दिया है। उसी तरह हमारे परिवार के एक-एक सदस्य आपकी चिंता हमेशा रहती है। पिछले 5 सालों में दिल्ली और लखनऊ में भाजपा की सरकार रही है अगर यह चाहते तो यहां पर बहुत काम हो सकते थे मगर भाजपा ने बार-बार आपके स्वाभिमान और सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम किया है। राहुल जी ने जिन जिन कामों को शुरू किया था पिछले 5 साल में भाजपा सरकार उन सारे कार्यों को रुकवा दिया या रुकवाने की कोशिश की। यही उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है। चुनाव में झूठ बोलना और दुष्प्रचार करना यही उनका एकमात्र काम है। अपने अहंकार में यह सोचते हैं कि पैसे बांटकर दबाव बनाकर यह अमेठी की जनता को झुका देंगे क्योंकि यह नहीं समझते कि आप कितने जागरूक और कितने स्वाभिमानी हैं। आपने बहुत विवेक है हमारे लिए यह गौरव की बात है कि हमें आपने इतना प्रेम और अपनापन दिया। हमारे आपकी प्रेम की इस रिश्ते को पैसे और धमकी से कभी नहीं तोड़ा जा सकता। परिवार के सदस्यों ने अमेठी की मिट्टी को अपने जान से ज्यादा प्यार किया है। और हमेशा आप के भले के लिए सोचा है। हमारे लिए राजनीति एक व्यापार नहीं है। सत्ता पाने का साधन नहीं है। हम आपकी सेवा के लिए सदा समर्पित रहेंगे। ह मैं आपसे आग्रह करती हूं कि चुनाव के दिन आप मेरी बातों को मन में रखकर पूरी जिम्मेदारी से अपना वोट राहुल जी को देकर उन्हें भारी मतों से विजई बनाएं और अपने क्षेत्र का विकास बरकरार रखें। धन्यवाद जय हिंद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो