Live: रोड शो के बाद अमेठी से नामांकन करेंगे राहुल गांधी, सोनिया और प्रियंका गांधी होंगी साथ
राहुल गांधी 2004, 2009 और 2014 का चुनाव अमेठी से जीतकर सांसद बन चुके हैं...

अमेठी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज अमेठी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन से पहले वह रोड शो भी करेंगे। उनके साथ सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी। इससे पहले हैलिकॉप्टर लैंडिंग व रोड शो की अनुमति के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सहायक निर्वाचन अधिकारी को पत्र सौंपा। राहुल गांधी के रोड शो में भारी भीड़ जुटाने के लिए अमेठी कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे हैं। राहुल गांधी चौथी बार अमेठी से चुनाव मैदान में हैं। इससे पहले राहुल गांधी 2004, 2009 और 2014 का चुनाव अमेठी से जीतकर सांसद बन चुके हैं। अमेठी में पांचवें चरण में 6 मई को मतदान होना है।
रोड शो के बाद नामांकन
राहुल गांधी संजय गांधी अस्पताल के मैदान में बने हैलीपैड पर लैंड करेंगे। यहां से वह मुंशीगंज बाजार में रोड शो करेंगे। इसके बाद गौरीगंज में दो किलोमीटर लंबा रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र जमा करेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्र ने बताया कि राहुल का रोड शो गौरीगंज से जामो मोड़ तक रहेगा। इसके बाद करीब 12 बजे तक वह अपना नॉमिनेशन करेंगे। इस दौरान उनके साथ प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी मौजूद रहेंगी।
11 अप्रैल को नामांकन करेंगी स्मृति ईरानी
आपको बता दें कि राहुल पिछले 15 सालों से राहुल गांधी अमेठी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 2014 के चुनाव की तरह इस बार भी उनका मुकाबला भाजपा की स्मृति ईरानी से है। स्मृति को 2014 के चुनावों में राहुल के सामने हार का सामना करना पड़ा था। जानकारी के मुताबिक स्मृति ईरानी 11 अप्रैल को अमेठी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगी। भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी के मुताबिक स्मृति ईरानी अपना नामांकन पत्र 17 अप्रैल को दाखिल करना था, लेकिन उस दिन छुट्टी होने के कारण अब वह अपना नामांकन पत्र 11 अप्रैल को दाखिल करेंगी। जिला प्रशासन ने इन दोनों वीवीआईपी नामांकनों को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Amethi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज