scriptदो दिन के अमेठी दौरे पर राहुल गांधी, शिवभक्त पोस्टरों से पटी | rahul gandhi reached amethi news in hindi | Patrika News

दो दिन के अमेठी दौरे पर राहुल गांधी, शिवभक्त पोस्टरों से पटी

locationअमेठीPublished: Sep 24, 2018 12:43:23 pm

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अमेठी के सांसद राहुल गांधी आज से दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे।

amethi

दो दिन के अमेठी दौरे पर राहुल गांधी, शिवभक्त पोस्टरों से पटी

अमेठी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अमेठी के सांसद राहुल गांधी आज से दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे। जहां पर शिवभक्तों ने राहुल गांधी का शिवभक्ति मय होकर बोल बम का नारा लगाते हुए राहुल गांधी का स्वागत किया। राहुल के पहुंचने से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता काफी खुश और उत्साहित नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी के दौरे को लेकर जिले भर में तमाम सारे पोस्टर व बैनर लगे हुए हैं। इन पोस्टर व बैनर पर लगी राहुल गांधी की तस्वीरों में उनके कंधे पर रखी चुनरी दिखाई दे रही हैं। इन होर्डिंगें पर राहुल गांधी को शिवभक्त बताया गया है। इस दौरे में वह सांसद निधि से कराई जाने वाली कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व प्रधानों के साथ बैठक करेंगे।

फुरसरतगंज के नहर कोठी पर सैकड़ों से ज्यादा कावड़िये द्वारा सांसद राहुल गांधी का स्वागत किया गया। शिव भक्त राहुल गांधी का मानसरोवर यात्रा के बाद पहला दौरा है। अमरनाथ यात्रा के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार ‘शिवभक्त’ के तौर पर प्रॉजेक्ट होंगे। अमेठी आने पर उनका स्वागत स्थानीय शिव मंदिरों के पुजारी करेंगे। वकांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इस बार को दौरे को और भी बेहतर बनाने के लिए अमेठी के कांग्रेस कार्यकर्ता इस बार कैलाश मानसरोवर यात्रा से वापस आने पर अपने नेता राहुल गांधी का स्वागत एक शिवभक्त के रूप में करेंगे। जिसके लिए बाकायदा बड़े-बड़े पोस्टर लगाए है जिसमे राहुल गांधी को शिवभक्त लिखा गया है। इन पोस्टरो में राहुल गांधी को लाल चुन्नी भी पहनाई गई है।


अमेठी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा का कहना है कि ये तो सबका प्रेम है जो राहुल जी को कोई किसी न किसी रूप में प्यार करता है। अमेठी के फुरसतगंज स्थित नहरकोठी पर आज सबसे पहले अमेठी आगमन पर कावंड़ियों का जत्था राहुल गांधी का स्वागत करेगा और शिव मंदिर में जाकर राहुल गांधी बाकायदा पूजा करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो