Rajiv Gandhi Death Anniversary: सोनिया गांधी ने पति के हत्यारों को क्यों कर दिया था माफ? प्रियंका ने बताई थी वजह
अमेठीPublished: May 21, 2023 11:32:03 am
Rajiv Gandhi death Anniversary: राजीव गांधी की हत्या में 4 दोषियों फांसी की सजा हुई थी, जिसे उम्रकैद में बदलने में सोनिया गांधी की अहम भूमिका थी।


राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देतीं सोनिया गांधी, प्रियंका और राहुल।
Rajiv Gandhi death Anniversary: पूर्व पीएम और उस समय अमेठी से सांसद राजीव गांधी की 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी। हमले में राजीव गांधी और हमलावर धनु समेत 16 लोगों की जान गई। इस केस में निचली अदालत ने 26 दोषियों को मौत की सजा सुनाई थी। 1999 में सुप्रीम कोर्ट ने 19 लोगों को बरी कर दिया और चार अभियुक्तों- नलिनी, मुरुगन, संथन और पेरारिवलन को मौत की सजा सुनाई। सुप्रीम कोर्ट ने तीन लोगों रविचंद्रन, रॉबर्ट पायस और जयकुमार को उम्रकैद दी। बाद में जिनको मौत की सजा मिली, उसे भी उम्रकैद में बदल दिया गया। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की माफी की वजह से इन लोगों की फांसी को उम्रकैद में बदला गया था।