scriptरन फ़ॉर यूनिटी कार्यक्रम में शामिल हुई स्मृति इरानी, कहा – मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगी | run for unity in amethi | Patrika News

रन फ़ॉर यूनिटी कार्यक्रम में शामिल हुई स्मृति इरानी, कहा – मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगी

locationअमेठीPublished: Oct 31, 2019 11:21:21 am

वंदे मातरम तथा “सरदार बल्लभ भाई पटेल अमर रहे”के नारों से अमेठी गुंजायमान हो गया।

रन फ़ॉर यूनिटी कार्यक्रम में शामिल हुई स्मृति इरानी, कहा - मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगी

रन फ़ॉर यूनिटी कार्यक्रम में शामिल हुई स्मृति इरानी, कहा – मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगी

अमेठी. अपने दो दिवसीये दौरे पर अमेठी पहुंची केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने वाले कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय गौरीगंज के सब्जी मंडी से रन फॉर यूनिटी के तहत राष्ट्रीय एकता दौड़ शुरू किया। जिसमें उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री सुरेश पासी सहित जिले के सभी बीजेपी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए इसमें सभी स्कूलों के बच्चे अपनी कला कौशल का प्रदर्शन करते हुए गाजे-बाजे के साथ निकल पड़े इस कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ मौजूद रही। लोगों के हाथों में बीजेपी का झंडा दिखाई पड़ा। इसी के साथ वंदे मातरम तथा “सरदार बल्लभ भाई पटेल अमर रहे”के नारों से अमेठी गुंजायमान हो गया।

अमेठी में आज के इस कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया गया है। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के एनसीसी और एनएसएस के बच्चे भी शामिल हुए। यह रन फॉर यूनिटी सब्जी मंडी तिराहे से शुरू होकर श्री रणंजय इंटर कॉलेज जामो रोड तिराहे पर समाप्त हुई। इस कार्यक्रम में जिले के जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा तथा पुलिस कप्तान डकैती गर्ग सफेद रंग के स्पोर्ट्स ड्रेस में शामिल हुए। रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मंच पर आकर स्कूली बच्चों से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मुलाकात किया बच्चे अपने सांसद तथा केंद्रीय मंत्री को अपने मध्य पाकर खुशी से झूम उठे।

रन फॉर यूनिटी के उपरांत केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उपस्थित सभी लोगों एवं स्कूली छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई जिसमें उन्होंने कहा कि – मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेती हूं कि मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगी और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगी । मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रही हूं जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने के लिए सत्य निष्ठा से संकल्प करती हूं।

मंच से संकल्प दिलाती हुई स्मृति ईरानी

सबसे अंत में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि – आज यह हमारा सौभाग्य रहा कि अमेठी की आने वाली पीढ़ी हमारे वरिष्ठ नागरिकों के साथ अमेठी के नौजवानों के साथ महिलाएं और पुरुष बिना भेदभाव के राष्ट्रीय एकता के संकल्प के साथ एकजुट होकर चले आज सरदार बल्लभ भाई पटेल के चरणों में नमन करते हुए संकल्प अमेठी ने भारत के नवनिर्माण में अपनी ओर से सहयोग और समर्पण की भावना का ऐलान किया विशेष रूप से आज अखंड भारत की जो कल्पना सरदार सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जो सपना देखा था उसको साकार करते हुए धारा 370 के हटने के बाद जम्मू कश्मीर और लद्दाख के नागरिकों को विशेष अभिनंदन करती हूं और बहुत-बहुत बधाई देती हूं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो