scriptडीएम ने फिर दिए आदेश, इस तारीख तक बंद रहेंगे इंटरमीडिएट तक की स्कूल | school up to 2 october will be closed | Patrika News

डीएम ने फिर दिए आदेश, इस तारीख तक बंद रहेंगे इंटरमीडिएट तक की स्कूल

locationअमेठीPublished: Sep 30, 2019 12:32:08 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा (DM Prashant Sharma) ने इंटरमीडिएट तक के सभी विद्यालयों को आगामी दो अक्टूबर तक अवकाश (School Closed) घोषित कर दिया है

डीएम ने फिर दिए आदेश, इस तारीख तक बंद रहेंगे इंटरमीडिएट तक की स्कूल

डीएम ने फिर दिए आदेश, इस तारीख तक बंद रहेंगे इंटरमीडिएट तक की स्कूल

अमेठी. जिले में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही भारी बरसात (Heavy Rain) व मौसम विभाग (Weather Department) द्वारा जारी अलर्ट (Alert) को देखते हुए जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा (DM Prashant Sharma) ने इंटरमीडिएट तक के सभी विद्यालयों को आगामी दो अक्टूबर तक अवकाश (School Closed) घोषित कर दिया है।
बुधवार से ही जिले में तेज बरसात हो रही है। शुक्रवार को बरसात से चार ब्लाकों में दो सौ से अधिक मकान व दीवार ढह गई थी। वहीं आठ लोगों की जान भी चली गई थी। डीएम प्रशांत शर्मा ने बरसात को देखते हुए बीते 27 से 29 सितंबर तक अवकाश घोषित किया था। रविवार को मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के बाद डीएम ने सभी विद्यालयों को दो अक्टूबर तक बंद करने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को कच्चे मकान छोड़कर ग्राम पंचायत में बने भवनों में रहने की सलाह दी है।

लगातार भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी को देखते हुए गोरखपुर में 28 सितंबर को भी स्कूल बंद कर दिए गए थे। तब जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि 28 सितंबर 2019 को समस्त विद्यालय कक्षा 12 तक बंद रहेंगे और सोमवार 30 सितंबर 2019 को खुलेंगे। लेकिन बारिश के चलते स्कूल अब दो अक्टूबर तक बंद रहेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो