अमेठी

सम्राट साईकिल के बगल के ग्राउंड पर सेना भर्ती की अब होगी दौड़

केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी जब से अमेठी से विजय हुई है, तब से वह अमेठी के विकास में लग गई है।

अमेठीJul 18, 2019 / 11:39 pm

Abhishek Gupta

Amethi News

अमेठी. केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी जब से अमेठी से विजय हुई है, तब से वह अमेठी के विकास में लग गई है। इसी कड़ी में आज अमेठी जनपद के रामगंज कौहार स्टेट साम्राट साईकिल के बगल के ग्राउंड पर सेना भर्ती की दौड आयोजित की गई। जिसके लिए सेना के अधिकारियों के साथ अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के पीआरओ विजय गुप्ता तथा जिला अधिकारी अमेठी अपर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक आदि में कोहार पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया।
आपको बता दें कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने अमेठी में युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से बीआरओ ऑफिस की स्थापना करवाई थी, किंतु उनके सपने को गांधी परिवार साकार नहीं करा सका और पिछले डेढ़ दशक से अमेठी का सेना भर्ती कार्यालय पूरी तरह बंद हो चुका है। पूर्व में यहां पर सेना की भर्ती के दौड़ से लेकर मेडिकल तक के सभी कार्य अमेठी में ही किये जाते थे। किन्तु अब अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के प्रयास के बाद अमेठी के बीआरओ ऑफिस से सेना में भर्ती का कार्य यही से पूरे किए जाएंगे, जिसका आज अमेठी जिलाधिकारी के साथ सांसद के निजी सचिव विजय गुप्ता ने सेना के अधिकारियों के साथ मौके का मुआयना किया है। इस अवसर पर जनपद के सभी उच्चाधिकारी मौजूद रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.