अमेठी

अमेठी की गलियों में बहनें लगी चुनावी बयार, 19 को कई मंत्री संग स्मृति ईरानी का होगा दौरा

लोकसभा चुनाव अभी दूर हैं, लेकिन अमेठी की गलियों में चुनावी बयार बहनें लगी है।

अमेठीNov 15, 2018 / 12:34 pm

आकांक्षा सिंह

अमेठी की गलियों में बहनें लगी चुनावी बयार, 19 को कई मंत्री संग स्मृति ईरानी का होगा दौरा

अमेठी. लोकसभा चुनाव अभी दूर हैं, लेकिन अमेठी की गलियों में चुनावी बयार बहनें लगी है। इस बार अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 19 नवम्बर को होने वाले एक दिवसीय दौरे की तैयारी है। बताया जा रहा है इस बार अमेठी दौरे पर वो अकेले नहीं बल्कि कई मंत्री भी उनके साथ होगें। इससे पूर्व ईरानी नें बीते सितम्बर माह में 6 दिनों में ताबड़तोड़ दो दौरे किए थे।

गौरीगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित होगा कार्यक्रम

प्रशासनिक जानकारी के अनुसार केंद्रीय कपड़ा मंत्री आगामी 19 नवंबर को अमेठी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंच रहीं हैं। वह गौरीगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय में दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण का वितरण करेंगी। अधिकारिता मंत्रालय एल्मिको की तरफ से राष्ट्रीय वायोश्री योजनांर्गत दिव्यागों एवं वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क सहायक कृत्रिम उपकरण वितरित किए जाएंगे। 990 दिव्यागों को ट्राई साइकिल व व्हील चेयर, 502 वरिष्ठ नागरिकों को कान की मशीन, छड़ी, बैसाखी, चश्मा, कृत्रिम दात आदि जैसे नि:शुल्क कृत्रिम उपकरण वितरित किए जायेगें।

जगदीशपुर को ट्रामा सेंटर का देगी तोहफा

केंद्रीय मंत्री के पीआरओ विजय गुप्ता ने बताया कि अपनें सभी दौरों में अमेठी को कुछ न कुछ सौगातें देती आ रही दीदी इस दौरे पर जगदीशपुर में बनने वाले ट्रामा सेंटर का शिलान्यास करेंगी। इसके साथ ही गौरीगंज तहसील क्षेत्र के जेठू मवई व सैठा गांव में बनकर तैयार पीएचसी का लोकार्पण करेंगी। अभी तक स्मृति के प्रस्तावित कार्यक्रम में यह सभी कार्यक्रम गौरीगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रस्तावित है, जहां से वह एक साथ सभी योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगी। यहीं पर वह दिव्यांगों व वृद्धों को उपकरण देंगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दीदी के साथ ही कई अन्य मंत्रियों के आने की संभावनाएं बन रही हैं।

डीएम-एसपी नें किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
कार्यक्रम को लेकर डीएम व एसपी के साथ केंद्रीय मंत्री के पीआरओ ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उधर कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित संस्था के अधिकारियों के साथ बैठक की है। कार्यक्रम में प्रदेश व केंद्र के अन्य मंत्री के आने के संभावना है, हालांकि अभी तक किसी का नाम सामने नहीं किया गया है।

सितम्बर में किए थे ताबड़तोड़ दो दौरे

आपको बता दें कि इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री एक और 7 सितम्बर को ताबड़तोड़ अमेठी का दौरा कर चुकी हैं। एक सितम्बर के अपने दौरे में स्मृति ईरानी नें अमेठी के मुसाफिरखाना स्थित पिंडारा ठाकुर गांव डिजिटल विलेज का शुभारंभ किया था। साथ ही अमेठी के प्रधान डाकघर में आईबीपीवी यानी भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक की सेवा शुरुआत की थी। हाल ही में दीपावली के मौके पर भाजपा वर्कर्स को 10 हजार साड़ियों का गिफ्ट भी भिजवाया था।

Home / Amethi / अमेठी की गलियों में बहनें लगी चुनावी बयार, 19 को कई मंत्री संग स्मृति ईरानी का होगा दौरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.