scriptएक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे स्मृति ईरानी संग यह छह मंत्री, कही यह बात | smriti irani along with other bjp ministers on one day amethi tour | Patrika News

एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे स्मृति ईरानी संग यह छह मंत्री, कही यह बात

locationअमेठीPublished: Nov 19, 2018 05:11:12 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची हैलीपैड पर वे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के साथ उतरीं

smriti irani

bhf

अमेठी. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची। गौरीगंज के हौलपैड पर वे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के साथ उतरीं। स्मृति ईरानी अमेठी ने 80 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। हालांकि, अमेठी पहुंचते ही वे सबसे पहले पिंडोरिया गांव में संघ के जिला कार्यवाह सावित्री प्रसाद पांडे के मृत्यु पर शोक प्रकट करने निकल गईं।
यह मंत्री रहे मौजूद

स्मृति ईरानी के साथ केशव प्रसाद मौर्या, मोहसिन रजा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री विजय सांपला, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, सिंचाई मंत्री बलबीर सिंह औलख व राज्य मंत्री सुरेश पासी ने विद्यालय के कार्यक्रम में रोजगार मेले का शुभारंभ कर दीप प्रज्वलित किया।
राहुल गांधी के केले के पौधे पर स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी बात तो करते हैं लेकिन अमेठी की जनता को केला तक नहीं मिला। देशभर में राहुल गांधी नरेंद्र मोदी को कोसते है लेकिन उनको विकास दिख। राहुल गांधी झूठ का पिटारा लेकर दर दर मोदी जी को बदनाम कर रहे हैं। 15 साल राहुल गांधी सांसद बने लेकिन यहां रोज़गार मेला तब लगा जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने और योगी जी मुख्यमंत्री बने। उन्होंने कहा कि देश भर में जब-जब राहुल गांधी मोदी और आरएसएस को कोसते है, संघ कहता है तुम्हारे परिवार ने हम पर लाठियां बरसाई हैं।
बता दें कि अमेठी के गौरीगंज स्थित नवोदय स्कूल के कैम्पस में आयोजित रोजगार मेले का शुभारंभ किया गया।

किसने क्या कहा

मोहसिन रजा ने कांग्रेस पर निशाना साध कहा कि जिनके पास 67 साल से देश की बाग डोर थी उसने देश को शौचालय तक नही दिया। अब अमेठी जिसको बहुत पीछे किया गया था वो दीदी के नेतृत्व में बहुत आगे जाएगी।
सुरेश पासी ने कहा कि 25 सितंबर को यहां की निगरानी समिति की बैठक में यहां के सांसद मौजूद थे। उन्होंने कहा कि उनसे एक सवाल पूछा गया था कि आपकी केंद्र और राज्य में सरकार है। आप कुछ करते क्यों नही? इसका जवाब उन्होने अपनी सरकार द्वारा किए गए काम गिनाने से शुरु कर बोलती बंद की।
अमेठी गई है जाग भाग कांग्रेसी भाग

उन्होंने कहा कि आज़ादी की लड़ाई में मुंशीगज का नाम था। अमेठी में मोला तो बहुत देखा होगा, लेकिन रोजगार मेला पहली बार देखा होगा। साथ ही कहा कि कांग्रेस ने बहुत से कांड किए हैं, जिनकी संख्या 500 से ज्यादा है। अमेठी में केवल 22 हजार 77 मकान बने हैं। उन्होंने कहा कि अमेठी को नया नारा मिला है। यह नारा है ‘अमेठी गई है जाग…भाग कांग्रेस भाग’।
अमेठी के लिए 448 करोड़ की योजनाएं तैयार

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अमेठी के लिए 448 करोड़ की योजनाएं तैयार की गई हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अमेठी व रायबरेली से दीमकरूपी कांग्रेस को उखाड़ फेंकना है। अमेठी को कीटाणु फैलाने वाली कांग्रेस से मुक्त करना है। विपक्ष पर निशाना साध उन्होंने कहा कि जो लोग अपना घर नहीं संभाल सकते, वे छत्तीसगढ़ राजस्थान मध्यप्रदेश क्या संभालेंगे।
1 करोड़ 22 लाख के दिव्यांग उपकरणों को किया गया वितरित

कार्यक्रम में पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि जब योगी के नेतृत्व में सरकार बनी, तब उन्हें सड़क बनाने का विभाग मिला। उस वक्त 13 ऐसे गांव थे, जहां पर सड़क बनाने की बात यहां के सांसद ने कभी नहीं की थी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने यहां की 55 ऐसी सड़क में 35 करोड़ रुपया खर्च करके बनवाने का काम कर रही है। सेंट्रल फंड का पैसा खर्च करने की जिम्मेदारी राहुल जी को होनी चाहिए थी लेकिन उसकी चिंता स्मृति जी को है।
राफेल डालो और जीजा निकल आए

राहुल गांधी पर निशाना साध उन्होंने कहा कि वे राफेल की बात करते हैं। झूठ की मशीन आनी चाहिए, जिसमें राफेल डाला जाए और जीजा निकल आए। साथ ही कहा कि जिन्हें खेती किसानी का पता नही वो किसान का क्या विकास क्या करेंगे। गरीबी हटाने की बात करने वाली कांग्रेस अमेठी से गरीबी क्यों नहीं हटा पाई। राहुल गांधी नोटबंदी की बात करते हैं क्योंकि उनकी चार पीढ़ी की काली कमाई बेकार हो गई है।
smriti irani poster
विरोध कर स्मृति ईरानी को भेजा वापस

बता दें कि स्मृति ईरानी के अमेठी आने से पहले उन्हें यहां से भगाने की तैयारी थी। उनके पहुंचने से पहले विरोध शुरु हो गया था। दीवारों पर सपा की तरफ से लगे पोस्टर पर लिखा था कि ‘गुजराती ईरानी वापस जाओ’।
पोस्टर में गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले का जिक्र किया गया था। कहा गया था कि ‘गुजरात में भारतीयों पर लगातार अत्याचार हो रहा है, जब आप उनके साथ नहीं हैं, तो आप अमेठी आने की हकदार नहीं’।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो