scriptस्मृति संग अमेठी पहुंचीं राज्यपाल, अस्पताल में बांटे गोल्डन कार्ड | smriti irani and governor anandiben patel in amethi latest update | Patrika News
अमेठी

स्मृति संग अमेठी पहुंचीं राज्यपाल, अस्पताल में बांटे गोल्डन कार्ड

– उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची अमेठी
– निर्मित जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा

अमेठीOct 22, 2019 / 02:39 pm

Karishma Lalwani

स्मृति संग अमेठी पहुंचीं राज्यपाल, अस्पताल में बांटे गोल्डन कार्ड

स्मृति संग अमेठी पहुंचीं राज्यपाल, अस्पताल में बांटे गोल्डन कार्ड

अमेठी. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) मंगलवार को एक दिवसीय अमेठी दौरे पर रहीं। उन्होंने गौरीगंज के असैदापुर के नव निर्मित जिला अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर सेवाओं का शुभारंभ किया और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।
लाभार्थियों को बांटे गोल्डन कार्ड

राज्यपाल ने जिला अस्पताल के सभी कक्ष का निरीक्षण किया। परिसर में पौधा रोपण भी किया। वहीं, आयुष्मान भारत योजना के 20 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बांटा और गोल्डन कार्ड धारकों से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा से अस्पतालों में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उपस्थित लोगों ने चिकित्सकों द्वारा सारी दवाएं बाहर से लिखने की बात कही जिस पर उन्होंने जिलाधिकारी से संज्ञान लेने को कहा। राज्यपाल ने अस्पताल के बाहर जर्रे की दवाओं का स्टोर खुलवाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने नालिया ढकवाए जाने व अस्पताल परिसर को हरित बनाए जाने के निर्देश दिए।
गो आश्रय केंद्रों का किया निरीक्षण

जनपद भ्रमण के दौरान राज्यपाल ने केंद्रीय मंत्री के साथ जिला अस्पताल का निरीक्षण के अलावा वृद्धाश्रम, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व गो आश्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अफसरों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो