scriptस्मृति ईरानी का कांग्रेस पर वार, कहा अमेठी में गांधी परिवार की घड़ी बंद, रायबरेली में भी परिणाम बदलने में नहीं लगेगा वक्त | smriti irani comment on congress said they looted country for 70 years | Patrika News

स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर वार, कहा अमेठी में गांधी परिवार की घड़ी बंद, रायबरेली में भी परिणाम बदलने में नहीं लगेगा वक्त

locationअमेठीPublished: Jun 28, 2020 09:48:08 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा है कि अमेठी में गांधी परिवार की घड़ी बंद हो चुकी है। अब रायबरेली में भी परिणाम बदलने में देर नहीं लगेगी

स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर वार, कहा अमेठी में गांधी परिवार की घड़ी बंद, रायबरेली में भी परिणाम बदलने में नहीं लगेगा वक्त

स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर वार, कहा अमेठी में गांधी परिवार की घड़ी बंद, रायबरेली में भी परिणाम बदलने में नहीं लगेगा वक्त

अमेठी. सांसद व केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) एक बार फिर कांग्रेस पर हमलावर हुई हैं। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) से करीब 10 करोड़ परिवारों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इस योजना से यूपी में अब तक 18 लाख परिवार लाभान्वित हो चुके हैं। स्मृति ने कहा कि देश की बागदोर जिम्मेदार हाथों में है लेकिन जिन्होंने देश को 70 साल लूटा उनके लिए ये बातें मायने नहीं रखतीं। उन्होंने कहा कि अमेठी में गांधी परिवार की घड़ी बंद हो चुकी है। अब रायबरेली में भी परिणाम बदलने में देर नहीं लगेगी। बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने शनिवार को मध्याचंल की जनसंवाद रैली को सम्बोधित किया। भाजपा की इस आखिरी जनसंवाद रैली में अवध व कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के तमाम लोगों समेत पार्टी के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
राजीव गांधी फाउंडेशन के माध्यम से देश लूटने में नहीं छोड़ी कसर

स्मृति ने कहा कि भाजपा सरकार जनता के मध्य काम करने और उनके बीच अपने कार्यों का ब्योरा देने में विश्वास रखती है। ईरानी ने सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने रायबरेली में राजीव गांधी फाउंडेशन (Rajiv Gandhi Foundation) के माध्यम से अपने बच्चों के लिए देश को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
चीन से किया समझौता और भरी तिजोरी

केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि कांग्रेस ने अपने फायदे के लिए चीन के साथ समझौता किया ताकी वे इससे अपनी तिजोरी भर सकें। कांग्रेस की अध्यक्ष ने चीन से हाथ मिला लिया जिससे भारत की पीठ पर खंजर भोंक सके। स्मृति ने कांग्रेस पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि जिनकी नियत केवल देश को लूटने की हो वो पीएम मोदी को क्या समझेंगे। केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में देश को विकास के मार्ग पर ले जाने वाल कठोर निर्णय लिए। पीएम मोदी पूरे देश के विकास के बारे में सोचते हैं न कि एक परिवार के बारे में।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो