scriptअमेठी में गांधी परिवार का सूपड़ा साफ करने के लिए स्मृति ईरानी ने कसी कमर, 744 सड़कों के निर्माण के लिए डिप्टी सीएम को लिखा पत्र | Smriti Irani letter to Keshav Prasad Maurya for road in Amethi | Patrika News

अमेठी में गांधी परिवार का सूपड़ा साफ करने के लिए स्मृति ईरानी ने कसी कमर, 744 सड़कों के निर्माण के लिए डिप्टी सीएम को लिखा पत्र

locationअमेठीPublished: Jul 02, 2019 07:33:17 am

– अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को लिखा पत्र
– जनहित में सड़कों का निर्माण और अमेठी में रिंग रोड बनाए जाने की मांग
– सांसद बनने के बाद से स्मृति ईरानी अमेठी के चौमुखी विकास के लिए काफी सक्रिय

Smriti Irani letter to Keshav Prasad Maurya for road in Amethi

अमेठी में गांधी परिवार का सूपड़ा साफ करने के लिए स्मृति ईरानी ने कसी कमर, 744 सड़कों के निर्माण के लिए डिप्टी सीएम को लिखा पत्र

अमेठी . कांग्रेस के गढ़ अमेठी में गांधी परिवार का सूपड़ा साफ करने के लिए केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने कमर कस ली है। जिले के विकास के लिए बड़ी पहल करते हुए उन्होंने अमेठी में 744 नई सड़कों और अमेठी नगर के चारों तरफ रिंग रोड बनाए जाने के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र लिखा है।

 

स्मृति ईरानी ने लिखा पत्र

स्मृति ईरानी ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लिखे पत्र में कहा है कि जनहित में सड़कों का निर्माण व अमेठी में रिंग रोड बनाया जाना आवश्यक हो गया है। शासन के अपर मुख्य सचिव पर्यटन अवनीश कुमार को लिखे एक अन्य पत्र में स्मृति ईरानी ने भाले सुल्तान स्मारक कादू नाला मुसाफिरखाना, बाबा नंद महर धाम, लोधी बाबा, सगरा तिराहा अमेठी तथा चक्रवर्ती सम्राट माहे पासी का किला रोहनिया ऊंचाहार को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किए जाने की मांग की है। इससे पूर्व स्मृति ईरानी ने अमेठी की बिजली समस्या को लेकर 12 जून को उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और 25 जून को रेल सुविधाओं के विकास के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल को भी पत्र लिख चुकी हैं। सांसद बनने के बाद से स्मृति ईरानी अमेठी के चौमुखी विकास के लिए काफी सक्रिय दिखाई दे रही हैं।

 

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो