scriptजर्जर सड़कों की हालत पर सपा विधायक ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कहा 30 अक्टूबर तक नहीं हुई मरम्मत तो विधानसभा सदस्यता से देंगे इस्तीफा | SP MLA submitted memorandum to DM on condition of Dilapidated Roads | Patrika News

जर्जर सड़कों की हालत पर सपा विधायक ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कहा 30 अक्टूबर तक नहीं हुई मरम्मत तो विधानसभा सदस्यता से देंगे इस्तीफा

locationअमेठीPublished: Oct 03, 2021 11:39:04 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

SP MLA submitted memorandum to DM on condition of Dilapidated Roads- सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने बताया की पीएमजीएसवाई से निर्मित दो सड़कों का मामला था। कादुनाला थौरी और मुसाफिर खाना से पारा तीन साल से इन सड़कों के लिए सदन में आवाज उठाया प्राकलन समिति में उठाया।

SP MLA submitted memorandum to DM on condition of Dilapidated Roads

SP MLA submitted memorandum to DM on condition of Dilapidated Roads

अमेठी. SP MLA submitted memorandum to DM on condition of Dilapidated Roads. जिले के गौरीगंज विधानसभा से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने दो सड़को को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया। सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने बताया की पीएमजीएसवाई से निर्मित दो सड़कों का मामला था। कादुनाला थौरी और मुसाफिर खाना से पारा तीन साल से इन सड़कों के लिए सदन में आवाज उठाया प्राकलन समिति में उठाया। प्राकलन समिति ने उप समिति बनाके स्थलीय निरीक्षण भी कर लिया जांच भी कर लिया। मुख्य कार्य पालक पीएमजीएसवाई का भी साथ मे दौरा हुआ दो बार सरकार के मंत्री ने आश्वासन दिया की तीन महीने के अंदर इन सड़कों को बनवा दिया जाएगा दो विभाग आपस मे ये नही तय कर पा रहे हैं।
कार्रवाई न होने पर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा

सपा विधायक ने कहा कि जिलाधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है और प्रतिलिपी मुख्यमंत्री योगी और विधानसभा अध्यक्ष और सांसद अमेठी को दिया है। अगर 30 अक्टूबर तक इस पर अगर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई। सड़क निर्माण नहीं शुरू हुआ तो 31 अक्टूबर को पटेल जयंती के मौके पर विधानसभा के सदस्यता से स्तीफा देकर जीपीयू चौराहे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे अनिश्चित कालीन धरने पर बैठेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो