scriptबीएसए कार्यालय में मनाया गया शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस, शिक्षकों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही सरकार | Teacher Respect Save Day celebrated in BSA office | Patrika News

बीएसए कार्यालय में मनाया गया शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस, शिक्षकों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही सरकार

locationअमेठीPublished: Sep 05, 2019 04:37:59 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

हर वर्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित होने वाले शिक्षक सम्मान दिवस को शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस के रूप में आयोजित किया गया।

बीएसए कार्यालय में मनाया गया शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस, शिक्षकों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही सरकार

बीएसए कार्यालय में मनाया गया शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस, शिक्षकों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही सरकार

अमेठी. हर वर्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित होने वाले शिक्षक सम्मान दिवस को शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस के रूप में आयोजित किया गया। संगठन के जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में एकत्र शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर हो शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस कार्यक्रम में भाग लिया।

शिक्षकों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही सरकार

इस कार्यक्रम में खास करके शिक्षक प्रेरणा एक जैसे तमाम मांगों को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं कार्यक्रम को लेकर संगठन के जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने कहा कि हम पूर्व में शिक्षक दिवस को द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के रूप में मनाते थे लेकिन सरकार शिक्षकों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। शिक्षकों के सम्मान के विरुद्ध सरकार तानाशाही कर रही है सरकार हमारी जायज मांगों को नहीं मान रही है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सरकार से अपील करते हैं कि सरकार विद्यालय में लिपिक तो दे दे। सरकार विद्यालयों की जर्जर व्यवस्था तो सुधार दे लेकिन इन सब मांगों को ना मांग कर सरकार तानाशाह रवैया लागू कर रही है। जिससे परेशान होकर हम सबसे अच्छा आज शिक्षक दिवस को शिक्षक सम्मान दिवस के रूप में नहीं बल्कि शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस के रूप में मना रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो