scriptunion minister smriti irani gave befitting reply to congress | ‘मैं तो अमेठी में हूं, राहुल के लिए अमेरिका में संपर्क करें’, स्मृति ईरानी का कांग्रेस को जवाब | Patrika News

‘मैं तो अमेठी में हूं, राहुल के लिए अमेरिका में संपर्क करें’, स्मृति ईरानी का कांग्रेस को जवाब

locationअमेठीPublished: Jun 01, 2023 12:15:18 pm

Submitted by:

Aman Pandey

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। दरअसल, कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल हैंडल से हुए ट्वीट पर स्मृति ईरानी की तस्वीर लगाई थी और उसमें अंग्रेजी में Missing लिखा था।

union minister smriti irani gave befitting reply to congress
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने बारे में कांग्रेस के ऑफिशियल अकाउंट से हुए ट्वीट का जवाब दिया है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने बारे में कांग्रेस के ऑफिशियल अकाउंट से हुए ट्वीट का जवाब दिया है। स्मृति ईरानी ने लिखा है कि मैं तो अमेठी में ही हूं। अगर आपके पूर्व सांसद न मिल रहे हों तो कृपया अमेरिका संपर्क करें।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.