UP news: अमेठी में स्कूल वैन में लगी भीषड़ आग, आठ छात्र घायल
अमेठीPublished: May 10, 2023 04:05:34 pm
Amethi News: अमेठी में स्कूल वैन भीषड़ आग की चपेट में आ गई। जिसमें 8 बच्चे चपेट में आ गए हैं।


Amethi News
अमेठी में बुधवार को स्कूल वैन में भीषड़ आग लगने से दो छात्र झुलस गए। छह अन्य बच्चों को भी मामूली चोटें आई हैं। घटाना अमेठी के संग्रामपुर थाना इलाके की है। आज सुबह एक प्राइवेट स्कूल की वैन बच्चों को लेने उनके घर पहुंची जैसे ही बच्चों को बैठाकर विद्यालय के लिए निकलने लगी तभी वैन में धमाका हो गया, जिसके बाद गाड़ी धू धूकर जलने लगी। हादसे के वक्त स्कूली वैन में 13 बच्चे सवार थे।