Heavy Rain in UP: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने बारिश को नया अलर्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक 15 अगस्त तक बारिश होने के आसार हैं।
Heavy Rain in UP: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला अभी कुछ दिन और चलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, 15 अगस्त तक भारी बारिश होने के आसार हैं। इस बीच तापमान स्थिर रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही, प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट और बढ़ा दिया है।
मौसम विभाग की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, अब स्वतंत्रता दिवस पर तेज बारिश होने के आसार हैं। इसके बाद सामान्य तौर पर बादल छाए रहेंगे। हालांकि, दिन में एक या अधिक बार बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है। इससे तापमान में कोई बड़ा बदलाव आने के आसार नहीं हैं।
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में आज यानी 12 अगस्त को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, सीतापुर, बदायूं, खीरी, गोरखपुर, देवरिया, बलरामपुर, श्रावस्ती, बस्ती, महाराजगंज, कुशीनगर समेत 30 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।