IMD Alert: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 13 सितंबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश हो सकती है।
IMD Alert: उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश का सिलसिला जारी है। सितंबर महीने का दूसरा सप्ताह शुरू होने वाला है, लेकिन बारिश का कहर प्रदेश में अब भी जारी है। मौसम विभाग की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, 13 सितंबर तक पश्चिमी और पूर्वी यूपी में तेज बारिश होने की संभावना है। आइए जानते हैं कि यह सिलसिला कब बंद होगा…
मौसम विभाग की लेटेस्ट भविष्यवाणी के मुताबिक, 8 और 9 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर और पूर्वी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं, 10 सितंबर को यूपी में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। बारिश का यह सिलसिला 13 सितंबर तक जारी रहेगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में मानसून ने 9 अक्टूबर को संपूर्ण प्रदेश से विदा ले लिया था। अक्टूबर 2023 के महीने में गुलाबी ठंड भी शुरू हो चुकी थी। ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि इस साल अक्टूबर महीने में 23 तारीख तक मानसून प्रदेश से विदा ले लेगा और ठंड की शुरूआत हो जाएगी।
उत्तर प्रदेश में 1 जून से 1 सितंबर तक अनुमान बारिश 600 के सापेक्ष 526 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 12% कम है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 634 के सापेक्ष 552.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 13% कम है।