अजमेर

Viral Video: युवक ने टंकी पर युवती को बैठाकर हाइवे पर दौड़ाई बाइक, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो

Rajasthan News: युवती बिना हेलमेट के नजर आ रही हैं वहीं युवक हेलमेट पहनकर तेज रफ्तार में हाईवे पर बाइक दौड़ाते हुए दिखाई दे रहा है।

less than 1 minute read
Sep 25, 2025
फोटो: पत्रिका

Couple Viral Video On Social Media: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। वायरल वीडियो में एक युवक बाइक की टंकी पर युवती को बैठाकर हाईवे पर तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाता नजर आ रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का बड़ा खेला, 500-1000 में आईफोन प्री-बुकिंग के नाम पर लाखों रुपए की ठगी

बाइक की टंकी पर युवती को बैठाकर दौड़ाई बाइक

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक बाइक चला रहा है और युवती टंकी पर बैठी हुई है। युवती बिना हेलमेट के नजर आ रही हैं वहीं युवक हेलमेट पहनकर तेज रफ्तार में हाईवे पर बाइक दौड़ाते हुए दिखाई दे रहा है।

सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

घटना के समय पास से गुजर रही एक कार में सवार व्यक्ति ने यह दृश्य देखा और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और यूज़र्स इस पर तरह-तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं। अधिकांश लोगों ने इसे बेवकूफी और लापरवाही भरा स्टंट बताया और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने दिए जांच के आदेश

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) हिमांशु जांगिड़ ने इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए अलवर गेट थाना और आदर्शनगर थाना को युवक की पहचान कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि वीडियो में दिख रही बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर अजमेर का है, और इसी आधार पर वाहन मालिक की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें

Baran Accident: शादी की खुशियों के बीच छाया मातम, ड्यूटी पर लौट रहे ASI की दर्दनाक मौत, नवंबर में होनी थी बेटे की शादी

Updated on:
26 Sept 2025 09:05 am
Published on:
25 Sept 2025 09:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर