अजमेर

सुपारी लेकर किया जानलेवा हमला, महिला समेत 7 आरोपी गिरफ्तार

खुलासा : अब तक 11 आरोपी गिरफ्तार, पहले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक विधि से संघर्षरत बालक को किया निरूद्ध

2 min read
Nov 09, 2024
युवक की आंख में मिर्ची झोंककर जानलेवा हमले के मामले में क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी। पत्रिका

अजमेर(Ajmer News). क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने सुपारी लेकर युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में शुक्रवार दोपहर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। प्रारम्भिक पड़ताल में आया कि महिला ने दुश्मनी निकालने के लिए आरोपियों को सुपारी दी थी। आरोपियों ने पैसा लेकर न केवल युवक की रैकी की बल्कि मिर्ची झोंककर हाथ-पैर तोड़ दिए थे। पुलिस को अब भी प्रकरण में कुछ आरोपियों की तलाश है।

थानाप्रभारी अरविन्दसिंह चारण ने बताया कि सुपारी लेकर आंखों में मिर्ची डालकर युवक पर जानलेवा हमले के मामले में शुक्रवार को शास्त्रीनगर निवासी विष्णु उर्फ बिटटू गुर्जर, कांकरदा भुणाबाय निवासी सागरसिंह रावत, शास्त्रीनगर निवासी मनीष गुर्जर, माकड़वाली निवासी छोटू गुर्जर, नारेली निवासी जगदीश गुर्जर और छातडी निवासी लक्षमण गुर्जर व माकड़वाली निवासी बादामीदेवी पत्नी नारायण गुर्जर को गिरफ्तार किया। पुलिस को प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। इससे पूर्व पुलिस ने प्रकरण में 22 अक्टूबर को आरोपी नितिन गुर्जर, कमलेश गुर्जर, साेेनू गुर्जर व 23 अक्टूबर को अजय उर्फ चिन्टू को गिरफतार किया था जबकि एक विधि से संघर्षरत बालक को निरूद्ध किया। चारों आरोपी फिलहाल न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे हैं।

यूं दी वारदात अंजाम

पड़ताल में आया कि बीटू गुर्जर व उसके साथियों ने वारदात अंजाम देने व मौजूदगी छिपाने के आशय से 8 अक्टूबर को बाइक से घर आ रहे माकड़वाली निवासी केसरनाथ का मोबाइल छीन लिया। इसके बाद लूट के मोबाइल से पीडित नारायण को कॉल कर सुनसान जगह बुलाने का प्रयास किया। सफलता नहीं मिलने पर नारायण के घर की रैकी की। नारायण गुर्जर के बाहर निकलने का मौका तलाशने लगे। गत 14 अक्टूबर को नारायण गुर्जर खेत से चारा लेकर आ रहा था। तभी केआर कॉलेज के पास रास्ता रोककर आंखों मे मिर्ची डालकर हाथ पैर तोड़ दिए।

सुपारी लेकर मारपीट

पुलिस अनुसंधान में आया कि गिरफ्तार आरोपी अपने महंगे शोक पूरे करने के लिए सुपारी(रूपए) लेकर भी मारपीट करते है। पुलिस अनुसंधान को भ्रमित करने के लिए उन्होंने छीना हुआ मोबाइल घटनास्थल पर ही छोड़ दिया। वारदात में पुष्कर निवासी गीता गुर्जर व उसका पुत्र सांवरा गुर्जर के लिप्त होना। उन्होंने नारायण से पुरानी रंजिस को लेकर बीटू उर्फ विष्णु गुर्जर से सम्पर्क कर नारायण को सबक सिखाने के लिए सुपारी दी।

यह है मामला

चारण ने बताया कि 14 अक्टूबर 2024 को माकड़वाली निवासी मेवाराम गुर्जर ने अस्पताल में रिपोर्ट दी कि उसके चाचा के बेटे नारायण गुर्जर जनाना हॉस्पिटल के पास खेत से ट्रेक्टर में चारा भरकर माकडवाली गांव आ रहा था। कॉलेज के पास 3-4 मोटरसाइकिल पर 8-10 युवक आए। रास्ता रोककर उन्होंने ट्रेक्टर रूकाया और आंखों में मिर्ची डालकर उसके भाई के साथ मारपीट की। मारपीट में उसके हाथ, पैर की हड्डी टूट गई।उसके भाई पर पुष्कर निवासी गीता गुर्जर हमला करा सकती है। वह पहले भी घर आकर मारपीट व जान से मारने की धमकियां दे चुकी है।

Published on:
09 Nov 2024 01:50 am
Also Read
View All

अगली खबर