अजमेर

27 रुपए किलो के हिसाब से होगी राशन के गेहूं की वसूली

खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े सक्षम व्यक्तियों को किया जाएगा चिह्नित-गिव-अप अभियान

less than 1 minute read
Jan 03, 2025
27 रुपए किलो के हिसाब से होगी राशन के गेहूं की वसूली

अजमेर. खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े सक्षम व्यक्तियों को चिह्नित कर राशन में उठाए गए गेहूं की पाई-पाई वसूली करेगा। यह वसूली 27 रुपए प्रति किग्रा के हिसाब से की जाएगी। हालांकि 31 जनवरी तक अपनी मर्जी से अपना नाम कटवाने वाले लाभार्थियों को राहत दी गई है। रसद विभाग गिव-अप अभियान में 31 जनवरी बाद वसूली शुरू करेगा।

जिला रसद अधिकारी द्वितीय हेमन्त आर्य ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सक्षम व्यक्ति को स्वेच्छा से योजना से नाम हटवाने के लिए गिव-अप अभियान चलाया जा रहा है। अभियान 31 जनवरी तक चलेगा। इसमें यदि सक्षम व्यक्ति अपने नाम नहीं हटवाते है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। जो स्वेच्छा से अपना अपना हटवाते हैं तो उन से कोई वसूली आरोपित नहीं की जाएगी। आगामी 31 जनवरी के बाद लिए गए गेहूं के लिए 27 रूपए प्रति किग्रा (बाजार दर) से वसूली की जाएगी।

अब तक 1412 ने किया गिव-अप

आर्य ने बताया कि जिले में अब तक रसद विभाग की पूर्ण योजना में सक्षम व्यक्तियों में जागरूकता आई है। अब तक स्वेच्छा से 1412 उपभोक्ता गिव-अप अभियान में अपनी पात्रता छोड़ चुके हैं। इसके लिए राशन की दुकानों पर गिव-अप फार्म भरे जा रहे है। इच्छुक व्यक्ति निकटवर्ती राशन की दुकान पर गिव-अप अभियान का फार्म भरकर राशन की दुकान पर ही जमा करा सकते हैं।

यह होंगे योजना से बाहर

अभियान में आयकरदाता, चौपहिया वाहन धारक, सरकारी कर्मचारी, अर्द्ध सरकारी, स्वायत्त संस्था में कर्मचारी/अधिकारी एक लाख से अधिक वार्षिक पारिवारिक आय व परिवार में किसी सदस्य के पास चार पहिया वाहन(ट्रेक्टर एवं एक वाणिज्यिक वाहन जो जीविकोपार्जन में प्रयोग आते है को छोड़कर) निष्कासन सूची में सम्मिलित है।

Updated on:
03 Jan 2025 01:02 pm
Published on:
03 Jan 2025 12:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर