अजमेर

फिर वाहन पार्किंग की जकड़ में आई चौड़ी सड़क !

– सड़क चौड़ी होने के बावजूद नहीं सुधर रहा यातायात अजमेर. पुलिस लाइन चौराहे से सेंट्रल जेल तक के मार्ग की तर्ज पर अब अंबेडकर सर्किल से मिलिट्री स्कूल गेट जयपुर रोड भी चौड़ा नजर आने लगा है। लेकिन यहां फिर से पूर्वानुसार वाहन खड़े रहने के कारण यातायात सुगम नहीं हो पा रहा। हालांकि सड़क […]

less than 1 minute read
Aug 15, 2024
session court

- सड़क चौड़ी होने के बावजूद नहीं सुधर रहा यातायात

अजमेर. पुलिस लाइन चौराहे से सेंट्रल जेल तक के मार्ग की तर्ज पर अब अंबेडकर सर्किल से मिलिट्री स्कूल गेट जयपुर रोड भी चौड़ा नजर आने लगा है। लेकिन यहां फिर से पूर्वानुसार वाहन खड़े रहने के कारण यातायात सुगम नहीं हो पा रहा। हालांकि सड़क का फिनिशिंग वर्क मानूसन बाद ही पूरा होना बताया जा रहा है। 30 सितम्बर के बाद पेवरीकरण शुरू करने के बाद सड़क पर पेंट-ब्यूटिफिकेशन कार्य, जेब्रा लाइन व स्ट्रीट लाइटें लगाने के काम होंगे।

रोजाना लगता है जाम

दरअसल सैशन कोर्ट के सामने वाहनों की पार्किंग व आयकर विभाग से सटी दीवार के पास वाहनों की पार्किंग होने से संभागीय आयुक्त कार्यालय तक वाहनों की कतार पहुंच जाती थी। जयपुर रोड स्थित स्कूलों की छुट्टी होने पर यातायात बढ़ने से कोर्ट तिराहे तक जाम लग जाता था। स़ड़क चौड़ी होने के बाद सुगम यातायात की उम्मीद जगी थी लेकिन यहां फिर से वाहन पार्किंग शुरू कर दिए जाने से समस्या यथावत नजर आ रही है।

करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद लाभ नहीं

जानकारों के अनुसार सड़क चौड़ी होने का लाभ तभी मिलेगा जब यातायात पुलिस व्यवस्था सुधारने में सख्ती करे। अन्यथा करोड़ों की लागत बनी सड़क अनुपयोगी ही रहेगी।

Published on:
15 Aug 2024 12:13 am
Also Read
View All

अगली खबर