ख्वाजा साहब का 813वां उर्स : यातायात पुलिस ने व्यवस्था बनाने के लिए बनाई सख्ती, बनाए सर्वाधिक 887 नो पार्किंग के चालान
अजमेर(Ajmer News). ख्वाजा साहब के 813वें उर्स में जायरीन की आवक के मद्देनजर शहर ट्रेफिक पुलिस ने निर्बाध यातायात व्यवस्था के लिए खास इंतजाम किए। छठी पर महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश के जायरीन के चौपहिया वाहनों की संख्या बढ़ने पर अतिरिक्त पार्किंग स्टैण्ड खुलवाने के साथ उर्स मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन रखा गया। वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर बीते छह दिन में उर्स के दौरान साढ़े 14 सौ चालान बनाए गए। इसमें सर्वाधिक 887 चालान नो-पार्किंग के शामिल हैं।उर्स में शहर ट्रेफिक पुलिस ने एसपी वंदिता राणा के निर्देशन में खास इंतजाम किए। यातायात पुलिस ने छह दिन में साढ़े 1400 चालान बनाए। इसमें खासतौर पर सर्वाधिक 887 चालान नो-पार्किंग के बनाए गए। इसमें उर्स मेला क्षेत्र में नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहन शामिल हैं।
यातायात पुलिस ने उर्स में निर्बाध यातायात के लिए पहले से व्यूह रचना बनाई थी। जिसको भीड़ व वाहनों के दबाव के आधार पर लागू किया जाना था। छठी पर 7 जनवरी को जायरीन के चौपहिया वाहन बढ़ने के साथ आनासागर लवकुश उद्यान, आगरागेट, बजरंगगढ़, गांधी भवन पीआर मार्ग, मदारगेट को चौपहिया, तिपहिया वाहन रहित कर दिया।
यातायात पुलिस ने छठी के मद्देनजर 7 जनवरी सुबह 3 बजे से उर्स मेला क्षेत्र में चौपहिया वाहनों के प्रवेश को पूरी तरह बंद कर दिया गया। उर्स मेला क्षेत्र में सड़क किनारे नो-पार्किंग जोन में खड़े चौपहिया वाहन हटाने की कार्रवाई की गई।ट्रेफिक पुलिस ने करवाई पार्किंगछठ पर जायरीन के चौपहिया वाहन बढ़ने के साथ ही यातायात उप अधीक्षक आयुष वशिष्ठ और यातायात निरीक्षक नीतू राठौड़ ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय और केसरगंज ईदगाह को पार्किंग में तब्दील कर बड़ी संख्या में चौपहिया वाहनों को खड़ा करवाया।
उर्स में छठी पर आने वाले जायरीन और उनके वाहनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। आगरा गेट, फव्वारा सर्किल, बजरंगगढ़ पर कम दबाव रखने के प्रयास रहे। जयपुर रोड अम्बेडकर सर्किल पर दबाव था लेकिन यहां सुबह से ट्रेफिक कर्मी यातायात व्यवस्था बनाए हुए थे। यातायात पुलिस ने कुछेक स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था बनवाई।
नीतू राठौड़, यातायात निरीक्षक अजमेर