अलीगढ़

एक हाथ मे हथकड़ी दूसरे में पेपर, जब यूपी पुलिस की परीक्षा देने पहुंच गए दो कैदी

उत्तर प्रदेश में दो कैदी उत्तर प्रदेश पुलिस की परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंच गए। कैदियों को सेंटर पर पहुंचा देख लोग आश्चर्यचकित हो उठे। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

less than 1 minute read
Sep 01, 2024

अलीगढ़ की जेल में बंद दो कैदी उत्तर प्रदेश पुलिस की लिखित परीक्षा देने के लिए रवाना हुए। कैदियों के हथकड़ी में परीक्षा देने पहुंचे देख लोग दंग रह गए। दरअसल पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा देने के लिए अलीगढ़ जेल से दो कैदियों को सुरक्षा के साथ रवाना किया है। पुलिस अभिरक्षा में एक हाथ मे हथकड़ी और दूसरे हाथ मे पेपर लेकर लिखित परीक्षा देने आया।

सुरक्षाकर्मियों के साथ एग्जाम सेंटर पहुंचे दो कैदी

बताया जाता है ये कैदी अलीगढ़ जेल में बंद है। दोनों ही कैदियों की ओर से एक आवेदन कोर्ट को भेजा गया था, जिसमें उनकी ओर से पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने की मांग की थी। कोर्ट ने जेल सुपरिंटेंडेंट को पुलिस भर्ती में शामिल होने की इजाजत देते हुए दोनों कैदियों को अलग-अलग जगह पर सुरक्षाकर्मियों के साथ परीक्षा में शामिल होने के लिए भेजा।

अलीगढ़ से दो कैदियों को पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए रवाना किया गया था। इसमें एक बंदी आकाश ने जिला बुलंदशहर में परीक्षा दी थी तो वही दूसरे बंदी विजय कुमार ने जिला हाथरस में परीक्षा दी थी। उनकी अभिरक्षा के लिए पुलिसकर्मी साथ भेजे गए जिससे उनके द्वारा लिखित परीक्षा को पूरा किया जा सके सकारात्मक सोच को आगे बढ़ाने के लिए कैदी को परीक्षा में सम्मिलित होने का मौका दिया है। - जेल सुपरिटेंडेंट विजेंद्र सिंह यादव

Updated on:
29 Oct 2024 05:29 pm
Published on:
01 Sept 2024 04:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर