अलवर से नटनी का बारा हाइवे को चौड़ा किया जा रहा है। कुछ जमीन पीडब्ल्यूडी की है और कुछ जमीन किसानों की आ रही है, जिसका अधिग्रहण पीडब्ल्यूडी करेगा।
अलवर। अलवर से नटनी का बारा हाइवे के चौड़ीकरण का कार्य इसी माह में शुरू होने जा रहा है। बिजली के पोल हटाने की प्रक्रिया दो से चार दिन में शुरू हो जाएगी। साथ ही किसानों को भी जमीन का मुआवजा दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि 250 से ज्यादा किसानों की जमीन इस रोड के चौड़ीकरण में आएगी। उसके लिए प्रशासन अवार्ड घोषित करेगा। बता दें कि रोड चौड़ा करने में लगभग 85 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मुआवजे की रकम सरकार अलग से देगी। बताते हैं कि मुआवजे की रकम भी लगभग 90 करोड़ रुपए है।
सरिस्का में एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास गया हुआ है। इसी एलिवेटेड को जोड़ने के लिए अलवर से नटनी का बारा हाइवे को चौड़ा किया जा रहा है। अभी यह मार्ग 5.5 मीटर चौड़ा है, जिसे 10 मीटर का किया जाएगा। कुछ जमीन पीडब्ल्यूडी की है और कुछ जमीन किसानों की आ रही है, जिसका अधिग्रहण पीडब्ल्यूडी करेगा। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पहले चरण में रोड की सफाई व पोल शिफ्टिंग का कार्य होना है। इसी कार्य के साथ-साथ भूमि का अवार्ड भी होगा। पीडब्ल्यूडी एनएच के एक इंजीनियर का कहना है कि पोल शिफ्टिंग का काम दो से चार दिन में शुरू हो जाएगा। भूमि अवार्ड का कार्य प्रशासन करेगा। उसी में किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शामिल रहेगी।