CG Suicide Case: लखनपुर में प्रेम प्रसंग में 16 वर्षीय एक किशोरी ने लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने प्रेमी के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
CG Suicide Case: छत्तीसगढ़ के लखनपुर में प्रेम प्रसंग में 16 वर्षीय एक किशोरी ने लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने प्रेमी के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह देख प्रेमी ने भी जहर का सेवन कर लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। नाबालिग ने किस वजह से फांसी लगाई, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है।
CG Suicide Case: पुलिस ने पीएम पश्चात नाबालिग का शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी 16 वर्षीय एक किशोरी का सरगुजा जिले के लखनपुर थाना अंतर्गत ग्राम चुकनडांड़ बरपारा निवासी 19 वर्षीय आशीष मिंज से प्रेम प्रसंग चल रहा था। किशोरी अपनी मौसी के घर अंबिकापुर में रहती थी। घरेलू विवाद पर किशोरी बुधवार को अंबिकापुर से प्रेमी के घर बरपारा पहुंच गई।
किसी बात पर युवक की मां ने उससे कहा कि अभी उसके बेटे की उम्र कम है। उसने किशोरी को उसके घर छोड़ने की बात अपने बेटे से कही। इसके बाद वह किसी काम से ग्राम लोसगा चली गई। इसी बीच किशोरी ने प्रेमी के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।