Theft in scooty show room: शहर के एमजी रोड स्थित स्कूटी के शो-रूम में हुई भी चोरी की वारदात, निर्माणाधीन मकान के ऊपर चढक़र शो-रूम में दाखिल हुआ था चोर
अंबिकापुर. शहर के एमजी रोड स्थित एक शो-रूम (Theft in scooty show room) से स्कूटी, 11 सीसीटीवी कैमरे व डीव्हीआर की चोरी करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने शहर से गिरफ्तार किया है। गांधीनगर पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की स्कूटी समेत अन्य सामान भी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
शहर के कुंडला सिटी निवासी दीपक अग्रवाल की एमजी रोड में स्कूटी का शो रूम (Theft in scooty show room) है। 17 जनवरी की रात वह व उसके स्टाफ शो-रूम बंद कर घर चले गए थे। दूसरे दिन सुबह शो-रूम खोला तो सामान बिखरा पड़ा था।
अज्ञात व्यक्ति द्वारा बगल के निर्माणाधीन मकान के ऊपर से शो-रूम में घुसकर 1 नई स्कूटी, 11 नग सीसीटीवी कैमरा, कैमरे का डीबीआर सहित अन्य सामान व नकदी 2500 रुपए पार कर दिए थे। शो रूम संचालक ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट (Theft in scooty show room) दर्ज कर विवेचना कर रही थी।
विवेचना के दोरान पुलिस ने आरोपी आकाश अग्रवाल उम्र 30 वर्ष निवासी ब्रम्ह रोड शीतला वार्ड थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दुकान से चोरी किया गया सामान कैमरा सेट, डीवीआर, 2 नग टीवी, 1 नग नया स्कूटी बरामद किया किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
कार्रवाई (Theft in scooty show room) में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक गणेश कदम, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, राहुल सिंह, आनंद गुप्ता, अमित विश्वकर्मा° बृजेश राय, अतुल सिंह, देवेंद्र पाठक सक्रिय रहे।