UP Board Exams 2025: यूपी के अमरोहा में यूपी बोर्ड (UP Board Exams) की 10वीं और 12वीं परीक्षा को लेकर डीएम निधि गुप्ता ने शिक्षा विभाग और अन्य अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। डीएम ने स्पष्ट किया कि बोर्ड परीक्षा पूरी तरह से नकलविहीन और पारदर्शी तरीके से कराई जाएगी।
UP Board Exams 2025: यूपी बोर्ड की परीक्षा 2025 (UP Board Exams 2025) के लिए 56 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं, जिनमें 8 राजकीय, 29 सहायता प्राप्त और 19 वित्तहीन केंद्र शामिल हैं। इस बार करीब 51,058 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नए परीक्षा केंद्रों के निर्माण से पहले उनके सभी मानक पूरी तरह से जांचे जाएं और केंद्रों की पूरी फीडबैक ली जाए। किसी भी केंद्र का निर्माण तभी किया जाए, जब उसकी सभी जरूरी शर्तें पूरी हों। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ने डीएम को बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षा 2025 (UP Board Exams 2025) के लिए केंद्रों की ऑनलाइन सूची पहले ही प्रस्तावित की जा चुकी है।
यूपी बोर्ड की परीक्षा 2025 (UP Board Exams 2025) डीएम ने इस प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया, जिससे परीक्षा के लिए सभी तैयारियां समय से पूरी हो सकें। सम्पूर्ण परीक्षा प्रक्रिया की सफलता के लिए डीएम निधि गुप्ता ने शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को कड़ी मेहनत और तत्परता के साथ काम करने की अपील की।