Ashoknagar Temple Controversy :रविवार की सुबह सालों पुराने मजार के पास मंदिर बन गया। हैरानी की बात ये है कि आज से पहले ये मंदिर वहां कभी था ही नहीं। कुछ लोगों ने मामले की शिकायत थाने में की है।
Ashoknagar Temple Controversy : अशोकनगर के चंदेरी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रविवार की सुबह सालों पुराने मजार के पास मंदिर बन गया। हैरानी की बात ये है कि आज से पहले ये मंदिर वहां कभी था ही नहीं। कुछ लोगों ने मामले की शिकायत थाने में की। इसके बाद मंदिर पर पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया। इस घटना से पुलिस भी हैरान है।
ये पूरा मामला(Ashoknagar Temple Controversy) ऐतिहासिक पर्यटन नगरी चंदेरी के इंदिरा पार्क का बताया जा रहा है। चंदेरी थाना प्रभारी मनीष जादौन के मुताबिक, रविवार की सुबह इंदिरा पार्क के पीछे स्थित मजार के पास शिव मंदिर दिखा, जो पहले यहां नहीं था। जहां मजार स्थित है वो जमीन ठाकुर-बरार समाज की बताई जा रही है। वर्षों से खाली पड़ी इस जमीन पर मजार के अलावा यहां कुछ भी नहीं था।
थाना प्रभारी ने बताया कि, सुबह मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगो ने मजार के पास मंदिर बनने की जानकारी दी। दो समुदायों के बीच किसी भी तरह की हिंसा होने की आशंका के चलते मजार वाले स्थान पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।
वहीं आस-पास के लोगों का कहना है कि, मजार के पास स्थापित शिवलिंग कुछ दिन पहले पार्क की सफाई के दौरान मिला था। अब इस शिवलिंग को वहां किसने स्थापित किया ये किसी को पता नहीं हैं। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी है।