औरैया में शादी के पांचवें दिन नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। जिसकी जानकारी पुलिस और मृतका के मायके वालों को दी गई। इधर ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए। क्षेत्राधिकारी अजीतमल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के औरैया में शादी के पांचवें दिन नव विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मायके वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। मृतका के घर वाले बेटी के ससुराल पहुंच गए। लेकिन तब तक बेटी के ससुराल वाले घर छोड़कर भाग गए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मजिस्ट्रेट और महिला आरक्षी की उपस्थिति में शव को नीचे उतरवाया गया। क्षेत्राधिकारी अजीतमल ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला अयाना थाना क्षेत्र के 'करके के पुरवा' का है।
उत्तर प्रदेश के औरैया केअजीतमल थाना क्षेत्र के चांदूरपुर की रहने वाली 19 वर्षीय हिमानी पुत्री मनोज कुमार की शादी बीते 5 नवंबर को अयाना थाना क्षेत्र के 'करके का पुरवा' गांव के रहने वाले शिवम दोहरे के साथ हुई थी। सोमवार को मायके वाले चौथी लेकर बेटी विदा करने की योजना बना रहे थे। लेकिन इसके पहले ही हिमानी की मौत की खबर आ गई। बेटी के ससुराल वालों ने बताया कि हिमानी ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलती ही हिमानी की मां रेशमा, बहन रिचा, भाई हेमंत 'करके का पुरवा पहुंच गए। जहां बेटी का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। यह देख मां, बहन और भाई सहित अन्य का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। भाई हेमंत ने बताया कि बीती रात को 9 बजे बहन से बातचीत हुई थी। मालूम नहीं था कि सुबह मौत की खबर मिलेगी।
अजीतमल क्षेत्राधिकारी अजीतमल अशोक सिंह ने बताया कि 9 नवंबर को प्रभारी निरीक्षक अयाना को जानकारी मिली कि 19 वर्षीय महिला फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। जो छत के लोहे की कुंडी से साड़ी का फंदा बनाकर लटकी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। मजिस्ट्रेट और महिला आरक्षित की उपस्थिति में शव को नीचे उतरवाया गया। पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।