Hawk Force and Naxalites Encounter : बालाघाट में हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में गोली लगने से हॉक फोर्स का एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए महाराष्ट्र के गोंदिया रेफर किया गया है।
Hawk Force and Naxalites Encounter :मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक बार फिर हॉक फोर्स के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, गोली लगने से हॉक फोर्स का एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए महाराष्ट्र के गोंदिया रेफर किया गया है। घायल जवान के इलाज का खर्च मध्य प्रदेश सरकार वहन करेगी।
मामले को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- बालाघाट जिले के दुगलई-कोद्दापर जंगल क्षेत्र की पहाड़ियों में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग एवं ऑपरेशनल कार्यवाही के दौरान हॉक फोर्स आरक्षक शिव कुमार शर्मा जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें तत्काल इलाज हेतु गोंदिया रेफर कर दिया गया है, उनके इलाज का सारा व्यय सरकार उठाएगी।
मध्य प्रदेश शासन नक्सलवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है। इस घटना के बाद पुलिस की 10 सशस्त्र टीम उस जंगल क्षेत्र में सर्चिंग व काम्बिंग अभियान चला रही है। नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई और नक्सलवादियों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।