Balrampur News: नदी में डूब कर चार बेटियों की मौत के मामले में एक लाभार्थी को 16 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मिली। ग्राम प्रधान ने ऐसा कारनामा किया कि अधिकारी भी दंग रह गए। डीएम के निर्देश पर प्रधान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
Balrampur News: यूपी के बलरामपुर जिले में कुआनो नदी में डूब कर बीते माह एक ही परिवार के चार बेटियों की मौत हो गई थी। इस मामले में शासन से परिवार को देवी आपदा कोष से 16 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मिली थी। ग्राम प्रधान ने मृतक बेटियों की मां से जालसाजी करके अधिकारियों के नाम पर 6 लाख रुपये ले लिया। मामला डीएम के संज्ञान में आने के बाद ग्राम प्रधान के खिलाफ धोखाधड़ी जालसाजी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। डीएम ने कहा कि ऐसे मामलों में भ्रष्टाचार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Balrampur News: बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील के थाना रेहरा बाजार के गांव बनकट बिलारिया की रहने वाली जन्नतुननिशा पत्नी राजू ने जनता दर्शन में डीएम पवन अग्रवाल से मिलकर शिकायत किया कि उन्हें बेटियों की मौत के मामले में 16 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि मिली थी। डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में मृतक बेटियों की मां जन्नतुल निशा ने कहां कि बीते 18 जून को कुआनो नदी में डूब कर उनके चार बेटियों की मौत हो गई है। देवी आपदा के अंतर्गत मेरे पंजाब नेशनल बैंक के खाते में 16 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि आई थी। जिनमें से 6 लाख रूपये ग्राम प्रधान कालू बनकट जाबिर अली पुत्र साबिर अली ने धोखाधड़ी करके अधिकारियों के नाम पर निकाल कर हड़प लेने का आरोप लगाया है।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने एसडीएम उतरौला को तत्काल जांच करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने का निर्देश दिया गया। उप जिलाधिकारी की जांच रिपोर्ट में ग्राम प्रधान जाबिर पुत्र साबिर ने जन्नतुननिशा पत्नी राजू से कुटचारित ढंग से अधिकारियों को पैसा देने के नाम पर दैवीय आपदा सहायता राशि के रुपए 6 लाख पैसा हड़पे जाना की शिकायत सही पाई गई।
उप जिलाधिकारी उतरौला की रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने सख्त कार्रवाई करते हुए ग्राम प्रधान कालू बनकट बिलरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने का निर्देश दिया। जिसके क्रम में ग्राम प्रधान कालू बनकट बिलरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। डीएम ने सख्त निर्देश दिया है कि दैवीय आपदा में मृतकों को प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता में किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।